1 फीट जमीन के विवाद में की हत्या

14

✒️संजय वर्मा-गोरखपूर, चौरा चौरी(प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपूर(दि.9सप्टेंबर):-झंगहा इलाके के गजाई कोल गांव में मंगलवार की सुबह 7:00 बजे 1 फीट जमीन के विवाद में चचेरे भाई और उसके परिवार के लोगों ने जिउत 55 की पीट-पीटकर हत्या कर दी l
मारपीट में 5 लोग घायल हो गए घटना की सूचना मिलने पर एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडे, चौरी चौरा सीओ रचना मिश्रा फोर्स के साथ गांव पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया l

पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है l
गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है l
जानकारी के मुताबिक जीउत बंगलुरु में रहकर पेंट पॉलिश का काम करते थे l
लखनऊ के दौरान अपने घर वापस आ गए थे l
उनके चचेरे भाई रामकरन के बीच ग्राम सभा की आबादी की महज 1 फीट जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था l
मंगलवार सुबह दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया l
रामकरण के पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से जीउत और उनके परिजनों पर हमला कर दिया आरोपी तो नहीं पिता व उनके पुत्र नागेंद्र, छोटू, पूजा, सायला तथा रीना को पीट दिया कब l
जीउत गंभीर रूप से घायल हो गए तब घरवाले उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालात को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया l
लखनऊ ले जाते समय सहजनवा के पास घायल ने दम तोड़ दिया l

एसपी नाथ, सीओ चौरी चौरा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली I
बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है l

🔺जमीन को लेकर पंचायत भी हुई थी:-

करीब 1 साल पहले उस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीचगांव की कई लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई थी l
तब दोनों पक्षों को समझा कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई l