✒️संजय वर्मा-गोरखपूर,चौरा चौरी(प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपूर(दि.1ऑक्टोबर):-मुंडेरा बाजार l हाथरस के सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत की घटना से चौरी चौरा के लोगों में भारी आक्रोश है l
मुंडेरा बाजार में बुधवार की शाम को लोगों ने मौन रहकर श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की l
सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है l

इस तरह के कृत्य करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए l
श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर सोनू वर्मा उर्फ धोनी, महेश माधव, गुलगुल भुज, चंदन गुप्ता, आदर्श मोदनवाल सहित तमाम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा में एकत्रित रहे l

राष्ट्रीय, सामाजिक 

©️ALL RIGHT RESERVED