शॉर्ट फिल्म ” श्मशान एक सुरुवात ” सर्वोत्कृष्ट सामाजिक फ़िल्म के 3rd पुरस्कार से सम्मानित

96

✒️बल्लारपूर(पुरोगामी संदेश नेटवर्क)

बल्लारपूर(दि.20ऑक्टोबर):-शॉर्ट फिल्म श्मशान एक सुरुवात को रोशनी इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल २०२० औरंगाबाद महाराष्ट्र में सर्वोत्कृष्ट सामाजिक फ़िल्म के 3rd पुरस्कार से नवाजा गया हैं।ज्ञात हो इस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में देश विदेश से कुल ५७५ फिल्मे अलग – अलग विषयों पर प्राप्त हुई थी।जिसमे से श्री स्वामी समर्थ फ़िल्म प्रोडक्शन नांदेड़ प्रस्तुत – सौ.स्मिता मोहरीर द्वारा दिग्दर्शित एवं श्री गणेश रहिकवार द्वारा छायांकित – एडिटेड शॉर्ट फिल्म ” श्मशान एक सुरुवात ” को The Best Social Film के 3rd पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।

इस फ़िल्म का प्री – पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य बल्लारपुर के ” स्टूडियों ॐ साईं क्रिएशन ” के प्रो.प्रा.साईंल रहिकवार द्वारा किया गया हैं।फ़िल्म की सारी शूटिंग नांदेड़ शहर के बसमत के अति ग्रामीण अंचल के छोटे से कस्बे में की गई हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका सौ. स्मिता मोहरीर ने बखूबी निभाई हैं।फ़िल्म का सम्पूर्ण चित्रीकरण – संकलन एवं प्रकाश योजना का कार्य श्री गणेश रहिकवार ने संभाला हैं।

फ़िल्म का शूट कुल 15 दिनों तक वर्कशॉप के साथ कंप्लीट किया गया था।इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन बल्लारपुर के साईंल रहिकवार द्वारा संचालित ” स्टूडियो ॐ साईं क्रिएशन ” द्वारा कुल 7 दिनों में पूर्ण कर फ़िल्म के कलाकारों एवं नांदेड़ की जनता की प्रमुख उपस्थिति में फ़िल्म को प्रदर्शित किये जाने के बाद इसे ” रोशनी इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल औरंगाबाद की प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया।फ़िल्म में श्री लक्ष्मीकांत मोहरीर एवं श्री गजानन कुरुंदकर ने बतौर निर्माता कार्य संभाला हैं।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सौ. स्मिता मोहरीर के अलावा कु. गौरीका बोकारे, श्री संजय देवकरे, सौ. नाझनीन पठाण, मास्टर त्रिंबक मगरे, श्री राधेश्याम जोगदंड, श्री शुभम साखरे, कु. दुर्वा अंबुलगेकर, कु. अनिमिष देशमुख, सौ. प्रधान मॅम ने अपनी भूमिका निभाई हैं।फ़िल्म श्मशान एक सुरुवात की इस सफलता पर नांदेड़ की जनता द्वारा फ़िल्म की सम्पूर्ण टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं।