अपने प्रतिनिधि चुनें तो उसे बहुत ही जांच-पड़ताल और उनके पहले के कार्य को देख कर ही चुनें !

34
✒️संजय वर्मा-गोरखपूर, चौरा चौरी(प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपुर(दि.25जणवरी):-उक्त बातें सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा ने अपने आवास सृष्टि रोड वार्ड नंबर 7 पर कही l
एक स्वाधीन राष्ट्र में निर्वाचन सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

क्योंकि इसी से किसी जगह के प्रतिनिधि चुने जाते हैं
प्रतिनिधि का काम होता है अपने स्थानीय जगह पर विकास की नई दिशा पैदा करना
लेकिन आज देखा जाए तो देश की राजनीति में साधारण जनता से चुने गए प्रतिनिधि और हमारे नेताओं के साथ-साथ ऊपर से लेकर निचले स्तर तक के कर्मचारी भी दुर्नीति की भागीदारी में आगे रहते हैं
और जिसकी वजह से पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को ऐसे तथाकथित प्रतिनिधि ने बदनाम करके रखा है!
किसी भी जगह की प्रगति और उन्नति तभी होगी, जब उस जगह से चुने गए प्रतिनिधि आम जनता के साथ मिल कर अपने गांव या शहर के विकास में एकजुट होकर काम करें!
इसलिए आम जनता से हमारा यह आग्रह है कि जब भी अपने प्रतिनिधि चुनें तो उसे बहुत ही जांच-पड़ताल और उनके पहले के कार्य को देख कर ही चुनें!
क्योंकि इससे एक गांव या शहर के विकास, प्रगति और उन्नति का भविष्य जुड़ा रहता है।