बहूभाषीय कवी सम्मेलन व सत्कार समारोह

29

✒️इकबाल पैलवान(हिंगणघाट प्रतिनिधी)मो:-9923451841

हिगनघाट(दि.14फेब्रुवारी):- अल अजीज एज्युकेशन अन्ड सोशल वेल्फेयर मल्टीपरपज सोसायटी की ओर से बहुभाषीय कवी सम्मेलन तथा सत्कार समारोह आयोजित किया गया।कोरोना महामारी के समय प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जरूरतमंदो की मदद करने वाले समाजसेवियो, सामाजीक धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारीयो,चिकित्सको, ,लेखक व पत्रकारो का भी सत्कार किया गया। इसी क्रम मे पुर्व नगरसेवक सामाजीक, शैक्षणिक उत्थान के लिए आदोलनरत रहने वाले मिर्जा परवेज बेग के निधन पर आंदराजली पेश की गयी, उनकी याद मे आरीफ काजी, प्रा, मजीदबेग मुगल ,अनीस कुरैशी ने रचनाए पेश की,

कार्यक्रम की अध्यक्षता, संस्था सचीव अब्दुल अमानी कुरैशी ने की, प्रमुख अतिथी के रूप मे नायब तहसिलदार शमशेर पठाण,, डाॅ, प्रकाश लाहोटी, अॅड,इब्राहीम बख्श आजाद, सैय्यद शेरअली मामु, तथा प्रा, म, स, मुगल बेग उपस्थित थे।

विभीन्न क्षेत्रो मे उल्लेखनीय कार्य करने वालो मे सवश्री, मोहम्मद कय्युम, मजाज कुरैशी, फिरोज खान, अब्बास खान, ईकबाल पहेलवान, सैय्यद शमीम अली, कौसर अंजुम, अब्दुल गप्फार, अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम, शेख इश्तियाक, अब्दुल कदीर बख्श,करीम खान, बदरूदद्दीन काजी, ईमरान कुरैशी,असदुल्ला खान, अमान भाई,,मुस्तफा बख्श, शेख अनवर, मोहसीन बावा, नईम मलक, मिर्जा हूमायुॅ बेग,, डाॅ मोहन खेतल, हसन अली अजानी, मकसुद बावा, सैय्यद फारीश अली, के जी ए ग्रुप, श्याम बाबु,,राजेश कोचर,इरफान खान, यूवा लेखक, दावत ए ईसलामी, के मोलाना मोहम्मद बख्श सहीत करीब 34 व्यक्तियो को मान पत्र, ट्राॅफी, व अन्य साहित्य देकर सम्मानित किया गया।

प्रस्तावित भाषण अब्दुल अमानी कुरैशी ने दिया, वही सुपरीचित शैली के लिए मशहुर मंच संचालक अॅड इब्राहीम बख्श आजाद ने बेहतरीन संचालन कर काय॔क्रम को ओर रोचक बना दिया।
शेख हफीज, नम्मु मलिक,अतिक जकरीया, बीके खान ने अथक परिश्रम किया, तथा सभी का आभार अब्दुल अमानी कुरैशी ने व्यक्त किया।