विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से नागरी सुविधा के ७ करोड़ ३३ लक्ष के कामो को मिली मंजूरी

27

🔸इतिहास में पहली बार स्ट्रीट लाईट, वाटर, प्यूरीफायर, कचरा गाड़ी के लिए भी निधी हुई मंजूर

✒️गोंदिया संवाददाता(चक्रधर मेश्राम)

गोंदिया(दि.25अगस्त):- विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से हाल ही में गोंदिया विधानसभा के ५००० से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामपंचायत नागरा, काटी, कटंगीकला, फुलचुर, फुलचुरटोला, कामठा, पिंडकेपार, कारंजा, खमारी, कुडवा इन ग्रामपंचायतो में नागरी सुविधा के वर्ष २०२०-२१ में ७ करोड़ ३३ लक्ष के कामो को मंजूरी मिली है | विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से इतिहास में पहली बार नागरी सुविधा योजना के अंतर्गत स्ट्रीट लाईट, वाटर प्यूरीफायर, कचरा गाडी, के लिए भी निधी मंजूर करवाने में सफलता प्राप्त की है |

७ करोड़ ३३ लाख के कामो में से ग्रामपंचायत कुडवा में कुल ७७.५० लाख, ग्राम पंचायत खमारी में ४७.०० लाख, ग्राम पंचायत नागरा में ७०.०० लाख, ग्राम पंचायत काटी में ६५.५० लाख, ग्राम पंचायत कटंगीकला में ७०.०० लाख, ग्राम पंचायत फुलचुरटोला में ६८.००, ग्राम पंचायत फुलचुर में ९७.५०, ग्राम पंचायत कामठा में ६७.०० लाख, ग्राम पंचायत पिंडकेपार ५३.०० लाख, ग्राम पंचायत कारंजा में ५७.०० ऐसे कुल ७ करोड़ ३३ लाख के कामो को विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से मंजूरी प्राप्त हुई है |विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में विकासकार्यो की लगातार बरसात होते जा रही है | पिछले दो वर्ष में भी उन्होंने कोरोना के संकटकाल में भी विकासकार्यो के गाड़ी के पहिये को ना थमने दिया ना ही रुकने दिया और निरंतर प्रयास कर जन सामान्य की समस्याओ के लिए उन्होंने अनेक विकास कार्यो को मात्र २ वर्षो से अंजाम दिया है |

उनके इस कार्यप्रणाली से गोंदिया विधानसभा की जनता काफी खुशहाल है और उन्होंने इनके लगातार विकास कार्यो के लिए उनका आभार व्यक्त भी किया है | विधायक विनोद अग्रवाल ने हर क्षेत्र में युवाओं की समस्या, महिलाओ की समस्या, किसानो की समस्या जैसे अनेक समस्याओ पर उन्होंने दो वर्षो में निराकरण करने का सफलतापूर्वक प्रयत्न किया है | दो वर्ष के इस कार्यकाल में विधायक विनोद अग्रवाल ने कई ऐतिहासिक कार्य कर जनता के दिल में अपनी छबी जनता का सेवक के रूप में बना ली है | उन्होंने हर छोटी-छोटी समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए निरंतर जनता की सेवा में उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया है |

अनेक वर्षो से प्रलंबित कार्यो को भी उन्होंने संज्ञान में लेकर उनका निराकरण करने के लिए हर संभव प्रयास किया है, जो की, पूर्व विधायक के कार्यकाल से प्रलंबित थे ऎसी अनेक गंभीर समस्याओ से उन्होंने किसान भाइयो, महिलाओ, और युवाओ की समस्या से छुटकारा दिलाया है | इसके पूर्व नागरी सुविधा योजना के अंतर्गत मात्र रस्ते, नाली, जैसे ही कामो को ही मंजूरी प्रदान की जाती थी | परंतु बड़ी जनसंख्या की ग्राम होने से स्ट्रीट लाईट की समस्या, पीने के पानी की समस्या, कचरा गाडी की समस्या के लिए बड़ी ग्रामपंचायतो में काफी दिक्कते निर्माण होती थी | इस बात का विधायक विनोद अग्रवाल को पता चलते ही उन्होंने इसे संज्ञान में लेकर नागरी सुविधा के इन विकासकामो में स्ट्रीट लाईट की समस्या, पीने के पानी की समस्या, कचरा गाडी की समस्या निर्माण होती है इसके लिए नागरी सुविधा योजना के अंतर्गत इन कामो को भी मंजूरी मिले ऎसी मांग की थी और उन्हें इस मांग में सफलता हासिल की है | इतिहास में पहली बार नागरी सुविधा योजना के अंतर्गत इन कामो भी मंजूरी प्रदान की गई है | जिससे ग्राम के नागरिको को पीने के पानी, कचरा गाडी स्ट्रीट लाईट जैसे अनेक समस्याओ से छुटकारा मिलेगा |