विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी का बलिदान दिवस मनाते हुये शहीद सम्मान दिलाने की उठी आवाज, आन्दोलन करने को होगे विवश

40

✒️भोपाल(पुरोगामी न्यूज नेटवर्क)

भोपाल(दि.24ऑगस्ट):- देश को आजादी दिलाने में अनेकों समाज और उनके महान क्रांतिकारियों का योगदान रहा है ऐसे विचार राजपूत समाज महासभा के श्री राजेन्द्र सिंह जी ने व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी के चित्र पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहीं। भोपाल के अम्बेडकर मूवमेंट हाल सुदामा नगर शारदा हास्पिटल टी. टी. नगर में 23 अगस्त 2022 को अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी का शौर्य दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जिनमें मुख्य तौर पर श्री राधाकिशन बकोरिया जी प्रदेश प्रचारक रविदासिया धर्म संगठन मध्यप्रदेश एवं प्रधान संपादक जांगडा संदेश, श्री डाक्टर विक्रम सिंह चौधरी जी प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल शहीद परिवार को लेकर माननीय श्री कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से भेंट करवायेंगे ताकि कांग्रेस अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी को सम्मान दिला सके। , श्री बलवान श्री बलवान सिंह कुशवाहा जी प्रदेश अध्यक्ष सरपंच उपसरपंच पंच कल्याण समिति मध्यप्रदेश, श्री महेश नंदमेहर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत, ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जानकारी दी कि हमारे द्वारा सैकड़ों सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी सांसद राज्यसभा के एवं पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय सम्मान हेतु कांग्रेस के वचन पत्र 2023 में नाम शामिल कराने की पहल की गई है।

श्री दिग्विजय सिंह जी ने वादा किया कि कि वह वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी को शहीद दर्जा दिलायेगें।श्री गौतम नागदवने जी प्रदेश अध्यक्ष महार समाज महासभा भोपाल, इंजीनियर धर्मेन्द्र सिंह राठौर युवा प्रदेश अध्यक्ष राठौर साहू समाज समाज संगठन नसरुलागंज, श्री मुकेश अहिरवार अहिरवार समाज संगठन नरसिंहपुर, श्री महेश बाल्मीकि महर्षि बाल्मीकि समाज संगठन अशोकनगर, श्री विजय काटकर प्रधान संपादक वर्ल्ड बैंक ट्रेक डाॅट पेज भोपाल, श्रीमती दीपा चौधरी, संदीप चौधरी दमोह, राकेश चौधरी करेली, मलखान अहिरवार, हरीश गौर अध्यक्ष कुर्मी समाज संगठन, अनिल सिंह, नारायण राठौर, डां रविकांत अहिरवार, राजकुमार रैकवार, राजीव कुरील. नीलम अहिरवार, महेश अहिरवार, नेपाल सिंह दामले, नोमेश नंदमेहर भोपाल जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग भोपाल, रघुनाथ सिंह नरबडे, श्री आकाश सिंह, श्री दिनेश सतनामी बिलासपुर, वीर मनीराम अहिरवार के परिजनों में मूलचन्द मेधोनिया (शहीद सुपौत्र) ने विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए बताया कि मेरे पूज्यनीय दादा जी अमर क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी ने ही अंग्रेजी सेना से युद्ध लडा और उन्हें परास्त किया।

उनके युद्ध के दौरान ही गौरादेवी जी शहीद हुई ।जो गोली मेरे दादा जी पर चलीं वह गोली से गौरादेवी जी शहादत हो गई। लेकिन मेरे दादा जी का सम्मान न देना भेद-भाव किया गया है। जिसकी मै पहले से आवाज उठाता रहा हूं। तथा जीवन पर्यन्त आवाज़ उठाता रहूंगा। मुसे गौरव हो रहा है कि मुझे सभी सम्मानित सामाजिक लोगों का समर्थन व सहयोग मिल रहा है। सभी का आभार माना एवं हमेशा सहयोग की अपेक्षा है । श्रीमती गायत्री मेधोनिया (शहीद सुपौःत्री) अमित कुमार (शहीद परपोता) इत्यादि परिवार जन की उपस्थिति में वीर मनीराम अहिरवार जी का शौर्य दिवस मनाया गया।