


✒️मूलचन्द मेधोनिया(पत्रकार भोपाल)मो:-8878054839
सागर(मध्यप्रदेश)बीना। आज दिनांक 13 सितंबर 2022 को अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ प्रदेश सचिव वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ कुमार अहिरवार के नेतृत्व में ग्राम घाट बरोदिया एवं ग्राम हासुआ मैं सामाजिक बैठक आयोजित की गई उन लोगों की समस्याओं को सुना एवं शाम 4:00 बजे बीना नगर मडिया बाड मैं जितेंद्र अहिरवार की पुत्र देवराज अहिरवार 14 वर्ष मोतीचूर नदी में डूबने से अश्मित निधन होने पर शोक सभा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर दुखित परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई एवं दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने आसींद चरणों में स्थान देने की और सुख शांति प्रदान कर ने कि ईश्वर से प्रार्थना की परिवार को संवेदना प्रकट कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ कुमार अहिरवार बीना सुकलाल अहिरवार घाट बरोदिया भैया लाल अहिरवार ढांड बंटी अहिरवार अभिराज नौगांव रोहित अहिरवार गोपाल अहिरवार हेमराज अहिरवार जितेंद्र अहिरवार प्रकाश अहिरवार गोवर्धन अहिरवार रघुवर वीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।




