

✒️वसीम शेख(विशेष प्रतिनिधी)मो:-9404925488
वडसा(दि.4नोव्हेंबर):-आज वडसा बस स्टैंड पर सायकल से घूम पर पेपर बाटने वाले एक बुज़ुर्ग त्रिपाठी जी को ट्रक ने हल्की सी टक्कर मार दी जिसके कारण बुज़ुर्ग त्रीपाठी जी रोड पर ही गिर पडे उन्हे देख एक नकाबपोश महीला उन्हे बचाने के लिए सबसे पहले दौड़ पड़ी और बुज़ुर्ग इंसान को उठा कर उन्हें पानी पिलाया और नज़दीकी मेडिकल स्टोर से स्व ख़र्च से दवाई और मलम पट्टी कर दिया ये लड़की कौन थी कहा की थी किसे पता नही लेकीन जहा एक ओर हिंदू मुस्लिम में नफ़रत फैलाने का काम राजनेताओं की तरफ से तेजी से होरहा है वहा इस लड़की ने जो नेक काम किया और बिना परिचय बताए चली गई ये एक उन लोगो के लिये मिसाल है जो देश का माहौल ख़राब करते है फ़िलहाल इस लड़की की चर्चा पुरे वडसा शहर मे है आख़िर ये अनजान नकाबपोश लड़की कौन थी?