सृष्टि ज्वेलर्स के निकट सड़क टूटकर हो गया गड्ढा l

7

✒️गोरखपुर(चौरी चौरा)-संजय वर्मा,मो:-9235889830

गोरखपुर(चौरी चौरा)दि.19जुलाई:-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं आर जी पी आर एवं प्रभारी बिहार राज्य श्रीमती स्नेह लता ने बताया कि मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर 7 सृष्टि ज्वेलर्स के निकट में बाबा पान भंडार की तरफ जाति सड़क टूटकर गड्ढा हो गया है l
आने जाने में परेशानी हो रही है क्योंकि यह रास्ता उत्तर तरफ ब घlड, पूर्व तरफ वाले होते हुए सोनबरसा बाजार जाती है l
संजू वर्मा ने जब स्थानीय सभासद वार्ड नंबर 6 के विनय जायसवाल तथा नगर प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता से वार्ता किया तो दोनों ने नगर प्रशासन उप जिला अधिकारी महोदय जी से बात करने को कहा l
श्रीमान प्रशासक महोदय से अनुरोध किया जाता है की जनहित एवं नगर हित में बाजार का निरीक्षण कर नगर समस्याओं का तत्काल एवं त्वरित समाधान करें l