चिमूर के राष्ट्रसंत तुकडोजी नागरी सहकारी पतसंस्था के वित्तीय घोटाले के आरोपी गिरप्तार

349

🔺विधायक विजय वडेट्टीवार के निरंतर प्रयास व कानुनी चेतावनी के बाद पुलीस व्दारा कारवाई-दिवाकर निकुरे

✒️सुयोग सुरेश डांगे(विशेष प्रतिनिधी)मो:-8605592830

चिमूर(दि.19मे):-राष्ट्रसंत तुकडोजी नागरी सहकारी पतसंस्था मे हूई वित्तीय धांदली के आरोप मे आज संस्था के तत्कालीन संचालक अरुण मेहरकुरे, व्यवस्थापक मारोती पेंदोर, अभिकर्ता अमोल मेहरकुरे, लिपीक अतूल मेहरकुरे,को पुलिस ने गिरप्तार किया. धांदली मे सामील आरोपियो को गिरप्तार करने की मांग को लेकर विगत तेईस दिनो से संघर्ष जारी है।

अन्यायग्रस्त ग्राहको के शृंखलाबद्ध अनशन की ओर जांच मिशनरी की अनदेखी की कडी आलोचना करते हुए विधायक विजय वडेट्टीवारने आरोपियो को पांच दिन के अंदर गिरप्तार करने की मांग की थी. युवा नेता दिवाकर निकुरे ने भी ज्ञापन दिया था. अन्यथा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन करने की चेतावनी दी थी।

उक्त पतसंस्था मे सात करोड से अधिक राशी की धांदली होने का आरोप है. इस संदर्भ मे पुलीस के आर्थिक अपराध शाखा ने विभिन्न धाराओ के तहत मामले दर्ज किये है. विधायक वडेट्टीवार ने आरोपियो को तत्काल गिरप्तार करने संबधी अधिकारियो से चर्चा कर बताया था की इस मामले मे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का नाम जुडा होने के कारण गुरुदेव प्रेमी उपासको की भावनाए आहत हो रही है. दरम्यान आरोपीयोंको गिरप्तार की घटना के बाद चिमूर विधानसभा के कांग्रेस युवा नेता दिवाकर निकुरे ने चिमूर के आधार बंगले मे प्रेस संवाददाता वार्तालाप की, उन्होने कहा,उक्त घटना को विधायक विजय वडेट्टीवार के निरंतर प्रयास व कानुनी चेतावनी के बाद पुलीस व्दारा कार्रवाई होने का करार दिया।

युवा नेता दिवाकर निकुरे ने पुलीस व विधायक विजय वडडेटीवार का आभार माना. पत्रकार परिषद मे उन्होने बताया की नौ सौ से अधिक परिवार आर्थिक स्तर पर पिडीत हुए है. गैर जमानती धाराए लगने के बावजूद आरोपियो को बक्शा जा रहा था. इससे विधायक भांगडिया पर भी संदेह व्यक्त हो रहा था. पत्रकार परिषद मे कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक भरत बंडे, सुधीर पंदिलवार, पंचायत समिती के पूर्व उपसभापती शांताराम शेलवटकर, प्रा. राजू दांडेकर आदी उपस्थित थे।