चिमूर सार्वजनिक निर्माण विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप करते कांग्रेस ने कार्यालय का घेराव

32

✒️सुयोग सुरेश डांगे(विशेष प्रतिनिधी)

चिमूर(दि.5जून):-सार्वजनिक निर्माण उप विभाग चिमूर अंतर्गत निर्माणाधिन विभीन्न कामो मे बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप कांग्रेस कमीटी ने लगाया है. कांग्रेस कमीटी कार्यालय में आयोजीत पत्रकार परिषद मे चिमूर विधानसभा कांग्रेस समन्वयक एवं चंद्रपूर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीश वारजूकरने बताया की, चिमूर के बालाजी सागर, गोंदोडा का सभामंडप, तहसील के अंतर्गत रास्ते के निर्माण में निकृष्ठ सामग्री का वापर, निर्माण के दौरान पानी छिडकाव न करना,काम की छानबिन न करते ठेकेदारोंना भूगतान अदा करना आदी विभिन्न आरोप लगाये गये.

इस संदर्भ मे आज (5 जून) काँग्रेस कार्यकर्ताओने चिमूर के हजारे पेट्रोल पंप से सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय तक मोर्चा निकालकर उपविभागीय अभियंता उपगंलावार का घेराव किया गया. आरोप है की, यहा के अभियंता लोकप्रतिधि के साथ उद्धट व्यवहार कर भाजपा के कर्मचारी बनकर काम कर रहे है. पत्रकार परिषद मे डा. सतिष वारजूकर, तहसील कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय गावंडे,ओबीसी विभाग के अध्यक्ष विलास डांगे, कृष्णा तपासे, रहमान पठान, पप्पू शेख, शहर अध्यक्ष अविनाश अगडे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष वनीता मगरे, पूर्व प. स. सदस्य भावना बावनकर, नर्मदा रामटेके, पूर्व नगर सेवक विनोद ढाकुणकर, कल्पना इंदुरकर, पुर्व सरपंच बाळू बोबाटे, अक्षय लांजेवार, अमोल जूनघरे,नागेंद्र चट्टे व दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

———- – *सभी निर्माणकार्य नियमानुसार-उपगंलावार*
इस संदर्भ मे उपविभागीय अभियंता उपगंलावार से पुछने पर उन्होने सभी आरोपो को बेबुनियाद बताकर नियमानुसार कार्य होने की बात कही.