सचिन गौरी वर्मा को राष्ट्रीय संन्मान से नवाजा

30

✒️संजय वर्मा(गोरखपूर, प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपूर(24जुलै):-शहीद नगर चौरी चौरा के निवासी और काशी हिन्दू विश्विद्यालय (BHU) के पूर्व छात्र सचिन गौरी वर्मा को इस वर्ष मार्च में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। सचिन गौरी वर्मा ने शहीद स्मारक संग्रहालय एवम वाचनालय के लिए लगातार 3 वर्षो से संघर्ष कर रहे है। इसके लिए सचिन गौरी वर्मा उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री श्री मती रीता बहुगुणा जी से भी मिले l
अपने नगर के शहीद स्मारक के संग्रहालय के सुंदरीकरण के लिए पर्यटन मंत्री से निवेदन किया लखनऊ के पर्यटन भवन में। पर्यटन मंत्री के हाथों सचिन को सम्मानित भी किया गया लखनऊ में सर्टिफिकेट भी दिया गया। सचिन गौरी वर्मा ने अपने BHU एवम शहीद नगर चौरी चौरा का 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। कोरोना के इस काल में सचिन ने बॉलीवुड के सुपरस्टार एवम मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद के लिए गाना भी लिखा एवं उनको ट्वीटर पे ट्वीट भी किया। सोनू सूद ने सचिन गौरी वर्मा के गाने की तारीफ करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल से कहा *”खुश रहो हमेशा मेरे दोस्त”* ।
सचिन गौरी वर्मा को राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, जिले स्तर पर भी पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।
एक युवा समाज सेवी के रूप में सचिन गौरी वर्मा की पहचान न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि कर्नाटक के विश्व स्तरीय संस्था LEAD देशपांडे फॉउंडेशन में भी हुई है। सचिन LEAD के राष्ट्रीय अम्बेसडर है। सचिन गौरी वर्मा ने भारतीय सेना के लिए एक गाना लिखा और गाया है। कर्नाटक के राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार प्राप्त किरण जी सचिन गौरी वर्मा के देशभक्ति गाने जिसका नाम *ललकार* है उसे एडिट कर रहे है l
सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा ने इस होनहार बालक की प्रशंसा की और नगर के लोगों से इनसे सीख लेने की प्रेरणा दी l