कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ

26

✒️चौरीचौरा (गोरखपुर) – संजय वर्मा -मो:-9235885830

गोरखपूर(दि.27जुलाई):-आदर्श नगर पंचायत मुण्डेरा बाजार में स्नेहलता सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें सर्वप्रथम कारगिल के जवानो को श्रद्धांजली अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया l
जिसकी अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस नेत्री स्नेहलता ने कहा कि जिस बोफोर्स तोप से कारगिल विजय हुई उसको पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वी. पी. सिंह ने जनतादल की सरकार में जिसमें भाजपा भी शामिल थीं l
स्वर्गीय राजीव गांधी को बोफोर्स दलाली का आरोप लगाया गया कारगिल जवानो के बलिदान पर राजनिती करना भाजपा की आदत हो गई है मिडिया वाले हिन्दू मुस्लिम,हिन्दुस्तान पाकिस्तान से ध्यान हटाकर सभी चैनल मात्र चीन चीन दिखा रहे हैं कोरोना बेरोजगारी पेट्रोल वृद्धि ,बाढ़ तबाही , महंगाई ,भूखमरी लोकतंत्र की हत्या संविधान की धज्जियां उड़ाना नही दिखा रहे हैं l
नगर अध्यक्ष ने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है नौकरी समाप्त हो रही है मोदी 20 किलो चावल देकर आत्मनिर्भरता की बात कर रहे हैं मन कि बात में लोगो से पर मोहर लगवा रहे हैं l
कृष्णमोहन दूबे ब्लाक अध्यक्ष ब्रहम्पुर ने कारगिल के जवानो को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि आज देश में गुण्डाराज कायम है और देश का चौथा स्तम्भ कहा जाने वाले मिडिया के कुछ लोग सरकार की कठपुतली बने हुए हैं बीजेपी सरकार में सच्चाई उजाकर करने वाले मीडियाकर्मी सुरक्षित नही हैं आए दिन फर्जी मुकदमे और हत्याएं हो रही हैं l
एक तरफ योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नही होगा और प्रदेश में पत्रकार की हत्या हो जाती है इसके अलावा न बेटीयां सुरक्षित हैं और न बहने सुरक्षित हैं और आए दिन ये नारा दिया जाता है कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ लेकिन मुख्यमंत्री आवास के सामने महिलाओ को आत्मदाह करने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है साथ ही साथ लॉक डाउन अपराध अपने चरम सीमा पर है चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी का नारा था कि ना गुण्डाराज न भ्रष्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार लेकिन दुर्भाग्य यह है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार भी है और गुण्डाराज भी कायम है l
जिसमें स्नेहलता ,कृष्णमोहन दूबे ने अपना अपना विचार व्यक्त किया सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा जितेन्द्र भारती ,साहिल कसौशन, रवि गुप्ता,परशुराम,महेश भूज,अजय जायसवाल,हरिश्चन्द,गुलगुल भूज,चन्दन गुप्ता,राधिका कन्नौजिया,बेलासी पासवान आदि लोगो ने कारगिल के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया l