श्री राम जन्म भूमी मंदिर शिलान्यास के पर्व पर दीपक जलाकर उसत्व मनाए

29

🔸सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान की अपील

✒️ संजय वर्मा-गोरखपूर(चौरा चौरी)मो:-9235885830

गोरखपूर(चौरा चौरी)दि.31जुलाई:-राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर 5 अगस्त 2020 को 5 दिया अवश्य जलाएं l
सम्मानित देशवासियों और नगर वासियों आप सभी भली भांति जानते हैं कि मुगल आक्रमणकारियों व विदेशी अक्रांताओ व लुटेरों द्वारा लगभग 500 वर्ष पहले अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बना दिया गया था l
हमारी हिंदू संस्कृति, सभ्यता और पहचान को मिटाने का काम मुगलों व विदेशी आक्रांताओं व लुटेरों द्वारा किया गया l
भारतवर्ष/हिंदुस्तान के साधु-संतों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, हिंदू युवा वाहिनी आदि सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व हिंदू जनमानस के लंबे संघर्ष व आंदोलन के बाद तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद 5 अगस्त 2020 को श्री राम जन्म भूमि मंदिर का पूर्निर्माण होने के लिए शिलान्यास होने जा रहा है l
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पूर्णनिर्माण के लिए लाखों हिंदुओं ने व राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों ने अपना बलिदान भी दिया है l
*सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा, महेश माधव, गुलगुल भुज, रवि गुप्ता, बलराम जायसवाल, चंदन गुप्ता, अभिलाष जायसवाल, आदर्श मोदनवाल, सुरेंद्र भारती* सहित नगर के तमाम लोगों ने वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण 5 अगस्त 2020 को आप सभी हिंदू भाइयों व राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनुयायियों व भक्तों से विनम्र निवेदन करता है कि 5 अगस्त 2020 दिन बुधवार को संध्या के समय अपने घरों पर कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाएं l
दीपक जलाकर दीपावली मनाने व श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की खुशी मनाने की कृपा अवश्य करें l