चौरी चौरा क्षेत्र में 74वां स्वतंत्रता दिवस

28

✒️संजय वर्मा-चौरी चौरा(गोरखपूर प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपूर(दि.17अगस्त):-चौरा चौरी क्षेत्र में 74वां स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस बार कोविड 19 संक्रमण के भय से शहीद स्मारक, बिद्यालय, तहसील, रेलवे स्टेशन एवम थाना सभी जगह बिना भीड़ के ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ध्वजारोहण कर भारत माता जै के नारे लगाए गए। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर ऐतिहासिक नगर चौरी चौरा की धरती पर बीर सपूतों की याद में बनाये गए शहीद स्मारक पर क्षेत्रीय विधायक संगीता यादव, एसडीएम चौरी चौरा अर्पित गुप्ता तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन समिति के संयोजक रामनारायण त्रिपाठी आदि ने ध्वजारोहण किया। तथा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसी क्रम में एसडीएम अर्पित गुप्ता ने चौरी चौरा तहसील प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उनके साथ तहसीलदार संजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अलका सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो उदयराज रत्ना, एवम अन्य तहसील कर्मी भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहे। वहीं थाना इंचार्ज सूर्यभान सिंह ने चौरी चौरा थाने में ध्वजारोहण किया। और नायब दरोगा अश्वनी त्रिपाठी सहित थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने झंडे को सलामी देकर परेड मार्च किया।
इसी क्रम में सेंट्रल एकेडमी चौरी चौरा के प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बिद्यालय में ध्वजारोहण किया। तथा बिद्यालय के छात्र छात्राओं एवम उनके अभिभावकों सहित क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ बिद्यालय का पूरा स्टॉप सोसल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहा। वहीं सेंट्रल पब्लिक एकेडमी भाऊपुर चौरी चौरा के प्रबन्धक अभिमन्यु कुमार दुबे ने ध्वजारोहण किया। और बिद्यालय के छात्र छात्राओं एवम उनके अभिभावकों सहित क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना एवम बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ बिद्यालय की प्रशासिका गीता दुबे तथा प्रधानाचार्य रबी पांडेय के साथ बिद्यालय का पूरा स्टॉप मौजूद रहा।