हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ

8

✒️संजय वर्मा-गोरखपूर, चौरा चौरी(प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपूर(दि.27अगस्त):-चौरा चौरीथाना क्षेत्र में मझने नाला के निकट प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण का कार्य सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के अंतर्गत आज से चालू हो गया है l
सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा ने बताया कि बिना देखरेख के यह मंदिर सालों से बंद पड़ी है जिसकी जिम्मेदारी सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान ने उठा ली है l
समाजसेवी महेश माधव, शैलेश विश्वकर्मा, बलराम जयसवाल, राहुल जयसवाल, चंदन गुप्ता, राकेश जयसवाल, गुलगुल भुज, अरविंदअभिलाष जायसवाल, अक्षत वर्मा का सहयोग मिल रहा है l उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्यों के लिए हम हमेशा सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे l
सृष्टि धर्मा सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा पिछले कई वर्षों से श्मशान घाट का सुंदरीकरण, कब्रिस्तान की साफ-सफाई, कुए का सफाई और सुंदरीकरण, प्रत्येक बुधवार शनिवार को गरीबों को भोजन निशुल्क वस्त्र वितरण करते कराते आ रहे हैं जिसकी चर्चा नगर के लोग हमेशा करते हैं l आप अपना सहयोग सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के खाता नंबर 3563887249 मे कर सकते हैं l