अमरावती महानगर में अभाविप के 66 वे राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम सम्पन्न

29

🔸महानगर के हर महाविद्यालय में अभाविप के छात्रो ने पोस्टर सें अधिवेशन का प्रचार प्रसार किया

🔹सभी महानगर भाग मंत्री एवं पदधिकारीयो और परिषद के छात्रो द्वारा विद्यार्थी अधिवेशन पर छात्रो में उत्साह

✒️शेखर बडगे(अमरावती प्रतिनिधी)मो:-9545619905

अमरावती(दि.23डिसेंबर):- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ये सम्पूर्ण देश में फैला विद्यार्थीयो का विशाल संघटन हैं. हर साल विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय स्तर पर अधिवेशन का नियोजन किया जाता हैं. लेकींन इस साल वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अधिवेशन का स्वरूप अलग होगा. इस अधिवेशन 25 दिसम्बर और 26 दिसम्बर इन दो दिवसीय अधिवेशन विदर्भ के धर्तीपर आयोजित हो रहा और संघ भूमी नागपूर में इस का आयोजन होणे जा रहा हैं . इस अधिवेशन की तैयारियो में अभाविप के अमरावती महानगर में भी कार्यकारणी के सदस्य एवं अभाविप के विद्यार्थी लगन के साथ जुडे हैं।

अमरावती महानगर में साई नगर भाग , मध्यभाग , दस्तुर नगर भाग , बडनेरा भाग, गाडगेनगर भाग , विद्यापीठ परिसर इन सभी शाखावो में कार्यकारणी द्वारा नियुक्त मंत्रीयो पर इस पोस्टर विमोचन का जिम्मेदारी मुख्य पदधिकारीयों ने सौपी थी. इस राष्ट्रीय आधिवेशन का प्रचार प्रसार में सभी अभाविप के छात्र जुटे हैं . इस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का यह सम्पूर्ण जाणकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमरावती महानगर के प्रसिद्धी प्रमुख प्रतीक धामोरीकर ने दी हैं।