6 वर्षों से सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान निशुल्क भूखे को भोजन

29

✒️संजय वर्मा-गोरखपूर,चौरा चौरी(प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपूर(दि.13अगस्त):-पिछले 6 वर्षों से सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान निशुल्क भूखे को भोजन मुंडेरा बाजार चौरी चौरा मे प्रत्येक शनिवार और बुधवार को करा रहा है*
चौरी चौरा-ईश्वर पूजा से मन प्रसन्न होता है और चित गरीबों की सेवा करने से ही संतुष्ट होता है l कुछ ऐसे ही भावना चौरी चौरा निवासी संजू वर्मा के दिल में उस समय उदय हुई जब इनकी 4 वर्षीय बेटी सृष्टि वर्मा इंसेफलाइटिस से काल के गाल में समा गई l
वैसे तो संजू बचपन से ही सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं l
इनके पिता श्री भगवानदास वर्मा चौरी चौरा के छोटे से स्वर्ण व्यवसाई रहे हैं l
संजू मंदिरों के निर्माण और सुंदरीकरण, कब्रिस्तान के निर्माण और सुंदरीकरण, श्मशान घाट का निर्माण सुंदरीकरण, पोखरे का सुंदरीकरण, कुए का सुंदरीकरण, हर शनिवार और बुधवार को गरीबों को भोजन यदि कोई विकलांग अपाहिज गरीब इन्हें दिख जाए तो अपने सामर्थ्य अनुसार बिना दान दक्षिणा के और भोजन कराएं उन्हें विदा नहीं करते हैं l
वर्ष 2014 में यह अपने परिवार के साथ श्रीशैलम मल्लिकार्जुन दर्शन हेतु गए थे l
वहीं पर अपनी बिटिया सृष्टि इंसेफलाइटिस से पीड़ित हो गई l
हैदराबाद निलोफर हॉस्पिटल में इलाज भी असफल रहा l
संजू वर्मा बताते हैं कि उस समय तो ईश्वर से गिला शिकवा तो जरूर हुआ था कि धर्म-कर्म में आस्था का शीला भगवान ने मुझे ऐसा क्यों दिया लेकिन बाद में लगा कि हम लोग जीवन में केवल किरदार निभाने आए हैं l
जिसका जितना किरदार है उसे उस रूप में किरदार निभा कर चले जाना है l
सेवा में ही जीवन को समर्पित कर दिया है l