किसानों की पीठ पर शाबाशी का हाथ देने वाला राज्यस्तरीय स्व.राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कारों की घोषणा

30

🔹भूतपूर्व प्रधानमंत्री व विज्ञान क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी इनकी स्मृति में 21 मई को मुंबई में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह की घोषणा

✒️अमरावती(पुरोगामी न्युज नेटवर्क)

अमरावती(दि.16मे):-राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान अमरावती और किसान नेता प्रकाशदादा साबळे इनके नेतृत्व में पिछले 16 वर्षों से लगातार प्रयोगशील,प्रगतिशील बलीराजा,कृषि वैज्ञानिक महिला शेतकरी,कृषि मित्र, कृषि अधिकारी,कृषि उद्योजक शेतकरी मित्र,कृषि पत्रकार,कुशल कृषि मजदूर जैसे विविध क्षेत्रों के महानुभावों किसानों और कृषि विशेषज्ञों को सम्मानित किया जाता हैं.हर साल 21 मई को राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कार की संपूर्ण महाराष्ट्र के किसान बड़ी ही आतुरता से इंतजार करते हैं.ऐसे राज्यस्तरीय स्व.राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कार 2022 के राज्यस्तरीय पुरस्कार की घोषणा 13 मई को राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कार शेतकरी निवळ समिति की अध्यक्षा तथा जिजामाता कृषि भूषण रत्न पुरस्कार प्राप्त महिला किसान श्रीमती पूर्णिमाताई सवाई व राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री प्रकाश साबळे इनकी प्रमुख उपस्थिति में अमरावती में बैठक में की गई.

इस अवसर पर शेतकरी निवळ समिति के सम्माननीय सदस्य चंद्रकांत खोपडे,जयसिंगराव देशमुख, भैयासाहेब निचड, प्रा.दिलीप काळे, अविनाश पांडे, प्रा.हेमंत डिके, प्रा.अमर तायडे, पुरुषोत्तम घोगरे, मिलिंद फालके, विलास सवाने,जावेद खान आदि मान्यवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.राज्य स्तरीय राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कार के लिए राज्यभर से 184 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे.इनमें से 26 पुरस्कार प्राप्त किसानों तथा कृषि विशेषज्ञों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया.इस अवसर पर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री प्रकाश साबळे ने चयनित किसानों के पुरस्कार महाराष्ट्र के सभी किसानों के लिए प्रेरणादायी और प्रगति के द्वार खोलने वाले सिद्ध होने का विश्वास व्यक्त किया.21 मई शनिवार को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में राजीव गांधी कृषि रत्न पुरस्कार वितरण समारोह व भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी व भूतपूर्व सांसद स्व.राजीव सातव इनका अभिवादन इस पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान किया जायेगा.