मासल बु. गाव मे दस साल से रिक्त है पुलीस पाटील पद

96

चिमूर: उपविभाग चिमूर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मासल (बु.)मे पुलीस पाटील का पद पिछले दस साल से रिक्त है.पांच हजार जनसंख्या वाले इस गांव मे लोगों को पुलिस पाटील के अभाव मे अनेक अडचनो का सामना करना पड रहा है.
जानकारी के अनुसार यहां कृष्णदास खापर्डे पुलीस पाटील थे. निर्धारीत आयुसिमा के बाद वे सन 2015 मे निवृत हो गए. उन्होने चिमूर पुलीस थाने मे चार्ज दे दिया. गृह विभाग की ओर से नियुक्तीया करने की प्रक्रिया सन 2018 मे चलाई गई. लेकीन प्रशासन की अनदेखी से यह जगह की नियुक्ती आरक्षण के विवाद मे फंस गई. लिहाजा इस नियुकी को प्रलंबीत रखा गया.गौरतलब है की गृह विभाग की प्रशासनिक श्रृखंला मे अंतीम व बुनियादी पद के रूप मे पहचान प्राप्त इस पद को आज तक नही भरा जा सका. इससे विद्यार्थियो, विभीन्न योजना के लाभार्थियो को पुलिस पाटील संबधी दस्तावेज जुटाने मे अडचनो का सामना करना पड रहा है. इतना ही नही गांव मे होनेवाली कानुन व सुव्यवस्था संबधी समस्याए भी उपजती रहती है. मांग है की यह रिक्त पद प्राथमिकता से भरा जाएं.
क्या था नियुक्ती का मामला?
मासल बु. गाव मे पहले अनु.जाती के लिये आरक्षीत होने का सुचनापत्र जारी किया गया था. उपविभाग प्रशासन ने यह आरक्षण खारीज कर एन. टी.के लिये लागू कर दिया. मजे की बात यह है की यहां से अर्हता प्राप्त उम्मीदवार ही नही मिला. जिससे यह रिक्त पद जस का तस पडा है.