आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां (अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख )

62

 

आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है| वैसे तो वर्ष 1920 में आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की स्थापना के साथ हमारे देश में संगठित ट्रेड यूनियन आंदोलन की शुरूआत मानी जा सकती है, लेकिन इससे पहले 1908 की जुलाई में बाल गंगाधर तिलक को राजद्रोह के मुकदमे में 6 साल की सजा सुनाये जाने के बाद बंबई के चार लाख मजदूरों ने 6 दिनों की ऐतिहासिक हड़ताल करके आजादी के आंदोलन में सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया था| यह मजदूर वर्ग की पहली राजनैतिक लड़ाई थी, जिसने उपनिवेशवादी शोषण और आर्थिक बदहाली के खिलाफ आम जनता के असंतोष को अभिव्यक्त किया| 1936 में किसान सभा की स्थापना के साथ साम्राज्यवाद के खिलाफ मजदूर-किसान एकता की वर्गीय भावना तेज हुई| 1946 में नौसेना का विद्रोह, जिसमें एक साथ कांगेस, मुस्लिम लीग और कम्युनिस्ट पार्टी के झंडे फहराए गए थे, इसकी चरम अभिव्यक्ति थी, क्योंकि हर वर्दी के नीचे एक किसान छुपा हुआ था| इस विद्रोह ने देश से अंग्रेजों की विदाई को अंतिम रूप दे दिया|

आजादी के बाद ट्रेड यूनियनों की भूमिका देश के नव-निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गई| हालांकि ट्रेड यूनियनें बनती हैं मजदूरों की आर्थिक समस्याओं को केंद्र में रखकर, लेकिन हमारे देश में ट्रेड यूनियनों की भूमिका सामूहिक सौदेबाजी की ताकत पर मजदूरों के केवल वेतन-भत्तों/मजदूरी बढ़ाने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि उसे व्यापक राजनैतिक सवालों से भी जूझना पड़ा है| इस ट्रेड यूनियन आंदोलन ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण का समर्थन किया, तो आपातकाल के खिलाफ भी उसे जूझना पड़ा| महंगाई और बेरोजगारी के सवाल को उसने हमेशा केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों से जोड़कर देखा| मजदूर वर्ग की व्यापक एकता बनाए रखने के लिए उसे सांप्रदायिक-उन्मादी ताकतों से भी लड़ना पड़ा है| वह वैश्वीकरण-उदारीकरण और निजीकरण की नीतियों से पैदा हो रहे संकट के खिलाफ संघर्ष करने के प्रति भी सचेत है और इन नीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए व्यापक मजदूर-किसान एकता का निर्माण करने की जरूरत को भी शिद्दत से महसूस कर रहा है| वह समझ रहा है कि इस एकता के बल पर ही आम जनता के लोकतांत्रिक आंदोलनों का निर्माण किया जा सकता है| इस प्रकार, आजादी के आंदोलन के दौरान और उसके बाद भी ट्रेड यूनियनों की भूमिका केवल मजदूरी बढ़ाने जैसे आर्थिक मुद्दों तक ही सीमित नहीं रही है, बल्कि हमारी मानव सभ्यता को आगे बढ़ाने, समूचे समाज को संस्कारित करने और लोकतंत्र को बचाने-बढ़ाने और उसे मजबूत करने की रही है|

लेकिन यूरोप के ट्रेड यूनियन आंदोलन और हमारे देश के ट्रेड यूनियन आंदोलन में एक बुनियादी अंतर है| यूरोपीयन समाज सामंतवाद की राख से पैदा हुआ पूंजीवादी समाज है| हमारे देश में सामंती समाज को ध्वस्त करके पूंजीवाद की स्थापना नहीं हुई है, बल्कि पूंजीवाद को सामंतवाद पर रोपा गया है| इसलिए यूरोप के पूंजीवाद ने भूमि के जिन सामंती संबंधों को बेहिचक नष्ट किया, भारत में ये संबंध बने रहे| यह पूंजीवाद का सामंतवाद के साथ गठजोड़ था, जिसके कारण पूंजीवादी संविधान के बुनियादी लोकतांत्रिक-धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के प्रति हमारे देश का शासक वर्ग और सत्ताधारी पार्टियां कभी ईमानदार नहीं रही| नतीजन, धर्म-जाति-भाषा-क्षेत्र के आधार पर सामंती मूल्यों को बढ़ावा मिला, वैज्ञानिक सोच को दरकिनार करके अंधविश्वास और पोंगापंथ को पाला-पोसा गया, धर्मनिरपेक्षता पर सांप्रदायिक राजनीति को हावी होने दिया गया और धनबल और पहचान की राजनीति केंद्र में लाई गई| यह सब काम सुनियोजित तरीके से किया गया, ताकि पूंजीपतियों के मुनाफे पर कोई आंच न आने पाए और पूंजी के खिलाफ विकसित हो रहे संघर्ष को हर स्तर पर कमजोर किया जा सके| इस प्रक्रिया का हमारे समाज पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा| जनवादी-प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष ताकतें कमजोर हुई और इसका उतना ही बुरा असर हमारे देश के ट्रेड यूनियन आंदोलन पर भी पड़ा, क्योंकि सार रूप में ट्रेड यूनियनें हमारे समाज और सामाजिक संगठन का ही एक हिस्सा है| परंपरागत वामपंथी ट्रेड यूनियनें कमजोर हुई हैं| वामपंथी ट्रेड यूनियनों के कमजोर होने का अर्थ है, मजदूरों की वर्गीय एकता का कमजोर पड़ना| अब धर्म और जाति के आधार पर काम करने वाली ट्रेड यूनियनों का भी उदय हुआ| ये ऐसी ट्रेड यूनियनें हैं, जो मजदूरों को एक ‘वर्ग’ के रूप में संगठित होने और उनमें मजदूरवर्गीय एकता की भावना विकसित होने से रोकती हैं|

नवउदारीकरण के दौर ने समूचे परिदृश्य को बदल दिया है और ट्रेड यूनियनों के सामने नई चुनौतियां पेश हुई हैं| मुनाफे अधिकतम करने की कोशिश में वित्तीय पूंजी और ज्यादा खूंखार और आक्रामक हुई है और आदिम संचय की प्रक्रिया ने परजीवी पूंजीवाद को जन्म दिया है| इस तरह लोकतंत्र, वैज्ञानिक चेतना और एक विकसित व सभ्य समाज के निर्माण के काम को पूंजीवाद ने त्याग दिया है| पूंजीवादी लोकतंत्र ने आम जनता और विशेषकर मजदूर वर्ग को जो अधिकार दिए हैं, उसे छीनने की प्रक्रिया तेज हो गई है और समूचे मजदूर वर्ग को बंधुआ दासता के युग में ढकेलने की कोशिश हो रही है| इसी का परिणाम है : श्रम कानूनों का निरस्तीकरण और श्रम संहिताओं को उन पर थोपा जाना| इस पूंजी ने वैचारिक वर्चस्व कायम करने के लिए मीडिया सहित अपने सारे संसाधनों को झोंक दिया है| जो कुछ आज तक संघर्षों से हासिल हुआ है, उसे बचाने की लड़ाई आज ट्रेड यूनियनों की मुख्य चिंता बन गई है। आज ट्रेड यूनियन आंदोलन का जोर चार श्रम संहिताओं की वापसी और पुराने श्रम कानूनों की बहाली पर है ; क्योंकि जो हासिल है, उसे बचाकर ही, और जो खो गया है, उसे फिर से पाकर ही आप आगे की लड़ाई लड़ सकते हैं|

उदारीकरण के इन तीन-चार दशकों में भारत को विश्व अर्थव्यवस्था के साथ जोड़ा गया है| इससे उच्चतर वर्ग खुशहाल हुआ है तथा उनकी आय और क्रय-शक्ति बढ़ी है| वही दूसरी ओर, मेहनतकश वर्ग का शोषण और तेज हुआ है और वे जिंदा रहने लायक मजदूरी भी नहीं कमा पा रहे हैं। संगठित क्षेत्र में रोजगार घटा है और असंगठित क्षेत्र में मजदूरों की संख्या कुल श्रम-शक्ति का 93% तक पहुंच गई है| स्थायी नियमित मजदूरों की जगह ठेका मजदूर ले रहे हैं, जो सेवा अवधि और सामाजिक सुरक्षा के लाभ से वंचित होकर घोर दरिद्रता का जीवन जी रहे हैं| संगठित क्षेत्र के विनिर्माण उद्योग में 1980 के दशक में यदि 100 रूपये का सामान तैयार किया जाता था, तो इसमें मजदूरी का हिस्सा 30 रूपये होता था, जबकि कच्चे माल की लागत 50 रूपये होती थी और पूंजीपति को मुनाफा 20 रूपये होता था| पिछले 40-45 सालों में यह स्थिति उलट गई है| आज मजदूरी का हिस्सा घटकर 10 रूपये से भी कम रह गया है और पूंजीपति का मुनाफा बढ़कर 60 रूपये से अधिक हो गया है| यह मेहनतकशों के बढ़ते शोषण को ही दिखाता है|

इसका नतीजा है कि आज गरीब तबका बुनियादी सार्वजनिक सेवाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बनाने में असमर्थ हैं। बेरोजगारी नई ऊंचाई पर पहुंच गई है और आज पिछले 50 सालों के सर्वोच्च स्तर पर है| सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.44% है, जबकि शहरी बेरोजगारी दर 10.09% (दिसंबर 2022 की स्थिति में) है। सार्वजनिक क्षेत्र को कमजोर करने की दिशा में जो कदम सरकार उठा रही है, उससे सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार पाने की युवाओं की आशा ख़त्म हो रही है और उन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

भारतीय राजनीति के उदारीकरण के बाद के चरण की एक उल्लेखनीय विशेषता है – नीति निर्माण और क्रियान्वयन पर कॉर्पोरेटों द्वारा अत्यधिक नियंत्रण प्राप्त करना। मोदी राज में इस नियंत्रण ने सारी हदें तोड़ दी हैं। सार्वजनिक संसाधनों का बड़े पैमाने पर निजीकरण कॉर्पोरेट तुष्टिकरण का मुख्य तरीका है। यहां तक कि लाभ कमाने वाले सार्वजनिक उपक्रमों का भी निजीकरण किया जा रहा है और कॉर्पोरेट एकाधिकार को आगे बढ़ाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया जा रहा है। देश की विशाल ढांचागत संपत्ति निजी कॉर्पोरेट कंपनियों और विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित बड़े व्यावसायिक घरानों को सौंपी जा रही है। यह पूरी अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा और रोजगार के नुकसान और बेरोजगारी की खतरनाक स्थिति को और खराब करेगा। ऐसा अनुमान है कि लॉकडाउन के दौरान लगभग 12 से 20 करोड़ मजदूरों को अपना रोजगार गंवाना पड़ा है। इस प्रकार, उदारीकरण की प्रक्रिया ‘रोजगारहीन विकास’ से आगे बढ़कर ‘रोजगार-हानि’ से जुड़ गई है|

भारतीय अर्थव्यवस्था की यह स्थिति इसके बावजूद है कि देश की विकास दर (सकल घरेलू उत्पाद – जीडीपी में) बढ़ रही है| इसके बावजूद भारत को संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक 2021-22 में 191 देशों में 132वां स्थान मिला है। वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की रैंकिंग वर्ष 2021 में 121 देशों में से 101 से गिरकर वर्ष 2022 में 107 हो गई है। ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट, 2022 की रैंकिंग में भारत को 146 देशों की सूची में 135वां स्थान मिला है। इसका अर्थ है कि जीडीपी विकास दर में वृद्धि आम जनता की समृद्धि और संपन्नता की सूचक होने के बजाये, भारतीय समाज में आर्थिक असमानता बढ़ने की और मानव विकास सूचकांक में और ज्यादा गिरावट आने की सूचक हो गई है|

इन्हीं नीतियों का नतीजा है कि भारत में अरबपतियों की कुल संख्या वर्ष 2020 के 102 से बढ़कर वर्ष 2022 में 166 हो गई है। इसके विपरीत लगभग 23 करोड़ लोग — दुनिया में सबसे ज्यादा – अति-गरीबी में रहते हैं। ऑक्सफैम की रिपोर्ट ‘सर्वाइवल ऑफ द रिचेस्ट : द इंडिया सप्लीमेंट’ से पता चलता है कि भारत की 40 प्रतिशत से अधिक संपत्ति का स्वामित्व इसकी जनसंख्या के मात्र 1 प्रतिशत के पास है। 10 सबसे अमीर भारतीयों की कुल संपत्ति वर्ष 2022 में 27.52 लाख करोड़ रूपये थी और वर्ष 2021 की तुलना में इसमें 32.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सबसे नीचे की 50 प्रतिशत आबादी के पास कुल संपत्ति का केवल 3 प्रतिशत हिस्सा है। इसका अर्थ है कि विकास की पूरी प्रक्रिया में मेहनतकश जो संपत्ति पैदा कर रहे हैं, उसे हडपने की प्रक्रिया अश्लीलता की हद तक पहुंच गई है| भारत का ट्रेड यूनियन आंदोलन आम जनता और मेहनतकशों पर उदारीकरण जनित इन दुष्प्रभावों से लड़ रहा है|

उदारीकरण की इस प्रक्रिया ने न केवल देश की अर्थव्यवस्था और आम जनता के जीवन-अस्तित्व को सर्वनाश की ओर धकेला है, इसने एकजुट मजदूर वर्ग की अवधारणा को भी खंडित किया है| इसने मजदूर वर्ग के भीतर ही विभिन्न संस्तरों को भी जन्म दिया है, जिससे मेहनतकशों में वर्गीय एकता की भावना कमजोर हुई है| कुल श्रम-शक्ति में संगठित क्षेत्र के मजदूरों की हिस्सेदारी घटी है और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का प्रतिशत बढ़ा है और दोनों के बीच में आय/मजदूरी की असमानता भयावह रूप से बढ़ी है| आज देश के असंगठित क्षेत्र का मजदूर अपने जीवन-अस्तित्व की रक्षा के लिए ठीक उसी प्रकार संघर्ष कर रहा है, जैसे कि संकटग्रस्त किसान समुदाय|

नवउदारवादी नीतियों के खिलाफ संघर्ष में इन विभिन्न संस्तर के मजदूरों को एकजुट करना – विशेषकर निजी उद्योगों के मजदूरों को संगठित करना – और उनमें मजदूर वर्गीय भावना पैदा करना ट्रेड यूनियन आंदोलन के लिए एक बड़ी चुनौती है| इन निजी उद्योगों में अब ट्रेड यूनियनों का पंजीयन ही बहुत कठिन काम है, क्योंकि नियोक्ता शुरूआत में ही नेतृत्वकर्ता मजदूरों को अपने दमन का निशाना बनाते हैं| ऐसे मामलों में राज्य के श्रम विभाग से भी कोई मदद नहीं मिलती, क्योंकि पूंजीपतियों के पक्ष में उन्हें पहले ही निष्प्रभावी बना दिया गया है|

इन परिस्थितियों ने मजदूर वर्ग में प्रतिक्रियावादी विचारधारा और अपसंस्कृति के प्रसार के लिए उर्वर जमीन तैयार की है, क्योंकि मजदूरों की चेतना में सामंती मूल्य पहले से ही जिंदा है| कॉर्पोरेट-नियंत्रित मीडिया ने भी इन प्रतिक्रियावादी मूल्यों को बढ़ावा दिया है और मजदूर वर्ग के एक बड़े हिस्से को प्रभावित किया है| पूंजीवादी मीडिया ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से व्यक्तिगत सफलता के मामलों को बढ़ा-चढ़ाकर उभारा है और ट्रेड यूनियनों के सामूहिक प्रयासों को नजरअंदाज किया है| इससे मजदूर वर्ग के एक हिस्से में, ख़ास तौर से शिक्षित और मध्यवर्गीय युवाओं में, जो व्यक्तिगत प्रयासों में ज्यादा और ट्रेड यूनियन गतिविधियों में कम विश्वास रखते हैं, भ्रम पैदा हुआ है| मजदूर वर्ग के बीच जाति, धर्म और इसी प्रकार की पहचान आधारित संगठनों का प्रभाव भी बढ़ा है और इससे वर्ग आधारित एकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है|

मजदूर वर्ग के प्रगतिशील आंदोलन को इन विपरीत प्रवृत्तियों का निश्चित तौर पर सामना करना पड़ रहा है, लेकिन केवल एक मजबूत मजदूर वर्गीय आंदोलन के जरिये ही इसका मुकाबला किया जा सकता है| ऐसे आंदोलनों को विकसित करने का आधार भी उन्हीं भौतिक परिस्थितियों में छुपा है, जिसमें पूंजी उन्हें अपने दमन और शोषण का शिकार बनाती है| वर्गीय उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष की प्रक्रिया में ही वर्गीय एकता की अवधारणा का विकास होगा| इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में हस्तक्षेप करने के उचित रास्ते खोजने होंगे और पूंजी के हमलों के खिलाफ एक प्रभावशाली संघर्षों में उसे लामबंद करना होगा| आज जब भारतीय पूंजी का अंतर्राष्ट्रीयकरण हो रहा है और बड़े पूंजीपतियों के हाथों कई औद्योगिक और गैर-औद्योगिक कंपनियों का नियंत्रण हैं और ये कंपनियां वैश्विक उत्पादन के ढांचे से बंधी हुई है, मजदूर वर्ग में विभिन्न संस्तरों का होना भारतीय पूंजीवाद की विशेषता बन गया है| इन मजदूरों की चेतना का स्तर भी भिन्न-भिन्न होगा, लेकिन ये सभी पूंजी के शोषण के शिकार है|

वर्ष 2008 से वैश्विक मंदी जारी है और हाल-फिलहाल इससे बाहर निकलने की कोई संभावना नजर नहीं आती| इस मंदी के प्रभाव से हमारा देश भी अछूता नहीं है| इसका अर्थ है कि कामकाजी लोगों की आर्थिक हालत में गिरावट आ रही है| इसी समय, हमारे देश की सरकारें विदेशी पूंजी और निजी निवेशकों की भावनाओं को सहला रही है| इस मंदी से निकलने के लिए और अपने मुनाफों को बनाए रखने के लिए पूंजीपति वर्ग मेहनतकशों पर बोझ लाद रहा है| मजदूर वर्ग को श्रम कानूनों से वंचित करना और उन पर श्रम संहिताओं को थोपा जाना इसी प्रयास का हिस्सा है, जो उन्हें संगठन बनाने और सामूहिक सौदेबाजी करने के बुनियादी अधिकार से वंचित करता है| इससे पूंजी और श्रम के बीच का अंतर्विरोध बढ़ रहा है| नवउदारवादी नीतियों के खिलाफ संघर्षों को मजबूत करके ही ट्रेड यूनियनें इसका हल निकाल सकती है| इसलिए एक संयुक्त ट्रेड यूनियन आंदोलन को विकसित करने की सारी संभावनाएं भी मौजूद हैं|

लेकिन नवउदारवादी नीतियों के खिलाफ संघर्षों को तब तक व्यापक नहीं बनाया जा सकता, जब तक कि इसे मोदी सरकार की सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ संघर्षों से जोड़ा नहीं जाता| वर्ष 2014 से मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही दक्षिणपंथी प्रतिक्रियावादी ताकतें मजबूत हुई है| यह सरकार फासीवादी आरएसएस के हिंदुत्व के एजेंडे को आक्रामक रूप से लागू कर रही है| सामाजिक-इथनिक विभाजनों को बरकरार रखते हुए भी वह इन सभी तबकों पर ‘हिंदुत्व की पहचान’ को थोपने में काफी हद तक सफल हुई है| इसका मजदूर वर्ग और कामकाजी लोगों पर भी बुरा असर पड़ा है| इसलिए, आज हिंदुत्व की विचारधारा का मुकाबला करना और एक ऊंचे स्तर की राजनैतिक चेतना के साथ वर्गीय एकता का निर्माण करना ट्रेड यूनियन आंदोलन के विकास के लिए बहुत जरूरी है| इसके लिए ट्रेड यूनियनों को कारखानों और कार्य-स्थलों से बाहर निकलकर मजदूरों और मेहनतकशों की बस्तियों में जाना होगा और उनके सामाजिक मुद्दों, जैसे : दलित उत्पीड़न व आदिवासियों के शोषण, को जबरदस्त तरीके से उठाना होगा तथा उन्हें प्रगतिशील सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना होगा| इसका अर्थ है कि ट्रेड यूनियनों को अपने संकीर्ण आर्थिक नजरिये से ऊपर उठकर सामाजिक-सांस्कृतिक दायित्वों का भी निर्वहन करना होगा|

मार्क्स का नारा था : दुनिया के मजदूरों एक हो! इस नारे की सबसे बड़ी पूंजीवादी आलोचना यही है कि हमारे देश में मजदूर जब किसी एक संगठन के नीचे नहीं हैं, तो दुनिया के मजदूर कैसे एक होंगे? लेकिन मार्क्स के इस नारे का अर्थ मजदूरों के किसी एक संगठन के नीचे एकत्रित होने का नहीं है| इस नारे का वास्तविक अर्थ यही है कि दुनिया के स्तर पर साम्राज्यवाद के खिलाफ और अपने-अपने देशों के भीतर सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष में मजदूर एकजुट हों| आज भारत अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय पूंजी की तानाशाही की जकड में है, कॉर्पोरेट और हिंदुत्व के गठबंधन ने देश की अस्मिता को दांव पर लगा दिया है, संवैधानिक संस्थाएं चरमरा रही है और एक फासीवादी तानाशाही का खतरा देश के दरवाजे पर खड़ा है| ट्रेड यूनियन आंदोलन के सामने चुनौती यही है कि एक वर्ग विहीन और शोषण विहीन समाज निर्माण की दिशा में बढ़ने के लिए तथा मानव सभ्यता द्वारा अभी तक हासिल की गई उपलब्धियों को बचाने के लिए पूरे देश के मजदूर वर्ग को एकजुट करें, इस एकजुटता के आधार पर मजदूर-किसान एकता का निर्माण करें और इस एकता के आधार पर व्यापक लोकतांत्रिक जन आंदोलन का निर्माण करें, ताकि फासीवादी खतरे को शिकस्त दी जा सकें| जनतंत्र पर आधारित पूंजीवादी समाज ही समाजवाद की ओर आगे बढ़ने की राह खोल सकता है| ट्रेड यूनियन आंदोलन को इस चुनौती को स्वीकार करना होगा| मेहनतकशों की व्यापक वर्गीय एकता ही शासक वर्ग की चुनौती का मुकाबला कर सकती है| इस मुकाबले के लिए आज पहला कदम यही होगा कि हिंदुत्व-कॉर्पोरेट गठजोड़ पर आधारित संघ-भाजपा की फासीवादी सरकार की हार इस लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित की जाएं।
*आलेख : संजय पराते*
*(लेखक वामपंथी कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ किसान सभा के उपाध्यक्ष हैं। संपर्क : (मो) 94242-31650, ई-मेल : sanjay.parate66@gmail.com)*
__________________________

*Trade Union Movement in Today’s Era and Challenges*
*(Special article on International Labour Day : Sanjay Parate)*

Trade unions have played a very important role in the freedom movement. Although, the foundation of All India Trade Union Congress (AITUC) in the year 1920 can be considered as the beginning of organized trade union movement in our country, but before this, in July 1908, Bal Gangadhar Tilak was sentenced to 6 years imprisonment in a treason case. After this was announced, four lakh workers of Bombay had announced a historic strike of 6 days and would take to the streets in the freedom movement. This was the first political struggle of the working class, which expressed the discontent of the common people against colonial exploitation and economic misery. With the foundation of the Kisan Sabha in 1936, the class feeling of worker-peasant unity against imperialism intensified. The Naval mutiny of 1946, in which the flags of the Congress, the Muslim League and the Communist Party were hoisted simultaneously, was its extreme expression, because beneath every uniform there was a hidden farmer. This rebellion finalized the departure of the British from the country.

After independence, the role of trade unions became very important for the re-construction of the country. Although trade unions are formed keeping in mind the economic problems of the workers, but the role of trade unions in our country is not limited only to increasing the salaries/wages of the workers on the basis of collective bargaining power, but it also has to deal with broader political questions. While this trade union movement supported the nationalization of banks, it also had to struggle against the Emergency. It always linked the questions of inflation and unemployment to the economic policies of the Central Government. To maintain the broad unity of the working class, it has also had to fight against communal fanatic forces. It is also conscious of fighting against the crisis arising from the policies of globalization, liberalization and privatization and is also keenly feeling the need to build broad worker-peasant unity to fight against these policies. It understands that only on the strength of this unity, democratic movements of the common people can be built. Thus, during and after the freedom movement, the role of trade unions has not been limited only to economic issues like raising wages, but also to advance our human civilization, to civilize the entire society and to protect, promote and to strengthen democracy.

But there is a fundamental difference between the trade union movement of Europe and the trade union movement of our country. European society is a capitalist society born from the ashes of feudalism. In our country, capitalism has not been established by destroying the feudal society, rather capitalism has been imposed on feudalism. Therefore, the feudal land relations which European capitalism destroyed without any hesitation, remained in India. This was the alliance of capitalism with feudalism, due to which the ruling class and ruling parties of our country were never honest towards the basic democratic-secular values of the capitalist constitution. As a result, feudal values on the basis of religion-caste-language-region were promoted, superstition and fanaticism were nurtured by ignoring scientific thinking, communal politics was allowed to dominate secularism and politics of money power and identity was brought to the centre. All this was done in a planned manner, so that there was no impact on the profits of the capitalists and the developing struggle against capital could be weakened at every level. This process had a very bad impact on our society. The democratic, progressive and secular forces weakened and this had an equally bad impact on the trade union movement of our country, because in essence trade unions are a part of our society and social structure. Traditional left trade unions have weakened. The weakening of the left trade unions means the weakening of the class unity of the workers. Now trade unions working on the basis of religion and caste also emerged. These are such trade unions, which prevent workers from organizing themselves as a ‘class’ and developing a sense of working class unity among them.

The era of neo-liberalization has changed the entire scenario and new challenges have arisen before the trade unions. In its quest to maximize profits, finance capital has become more ferocious and aggressive and the process of primitive accumulation has given rise to parasitic capitalism. In this way, capitalism has abandoned the work of democracy, scientific consciousness and building a developed and civilized society. The process of snatching away the rights that capitalist democracy has given to the common people and especially the working class has intensified and efforts are being made to push the entire working class into the era of bonded slavery. The result of this is : repeal of labour laws and imposition of labour codes on them. This capital has used all its resources including the media to establish ideological supremacy. The fight to save whatever has been achieved through struggles has become the main concern of trade unions today. Today the emphasis of the trade union movement is on the return of the four labor codes and restoration of the old labour laws; because only by saving what has been achieved, and by regaining what has been lost, you can fight the battle ahead.

In these three-four decades of liberalization, India has been linked with the world economy. Due to this, the upper class has become happy and their income and purchasing power has increased. On the other hand, the exploitation of the working class has intensified and they are not able to earn enough wages to survive. Employment in the organized sector has decreased and the number of workers in the unorganized sector has reached 93% of the total labour force. Permanent regular labourers are being replaced by contract labourers, who are living a life of extreme poverty, being deprived of the benefits of service period and social security. In the organized sector manufacturing industry, in the 1980s, if goods worth Rs 100 were produced, the labour component in it was Rs 30, while the cost of raw materials was Rs 50 and the profit to the capitalist was Rs 20. This situation has reversed in the last 40-45 years. Today the share of wages has reduced to less than Rs 10 and the profit of the capitalist has increased to more than Rs 60. This only shows the increasing exploitation of the working people.

The result is that today the poor are unable to access basic public services, education and healthcare. Unemployment has reached a new high and today is at the highest level in the last 50 years. According to Center for Monitoring Indian Economy (CMIE) data, the rural unemployment rate is 7.44%, while the urban unemployment rate is 10.09% (as of December 2022). The steps the government is taking towards weakening the public sector are destroying the youth’s hope of getting employment in the public sector and it is having an adverse effect on them.

A notable feature of the post-liberalization phase of Indian politics is the increasing control by corporates over policy formulation and implementation. This control has crossed all limits under Modi rule. Large-scale privatization of public resources is the main method of corporate appeasement. Even profit making public enterprises are being privatized and natural resources are being exploited to further corporate monopoly. The country’s vast infrastructure assets are being handed over to private corporate companies and big business houses including foreign multinationals. This will adversely affect the entire economy and worsen the alarming situation of job losses and unemployment. It is estimated that around 12 to 20 crore workers have lost their jobs during the lockdown. Thus, the process of liberalization has moved beyond ‘jobless growth’ to ‘job loss’.

This is the condition of the Indian economy despite the fact that the country’s growth rate (in gross domestic product – GDP) is increasing. Despite this, India has been ranked 132nd among 191 countries in the United Nations Human Development Index 2021-22. India’s ranking in the Global Hunger Index has fallen from 101 out of 121 countries in 2021 to 107 in 2022. India has been ranked 135th among 146 countries in the ranking of Global Gender Gap Report, 2022. This means that instead of the increase in GDP growth rate being an indicator of prosperity of the common people, it has become an indicator of increasing economic inequality in the Indian society and further decline in the Human Development Index.

The result of these policies is that the total number of billionaires in India has increased from 102 in the year 2020 to 166 in the year 2022. In contrast, about 230 million people – the highest number in the world – live in extreme poverty. Oxfam’s report ‘Survival of the Richest : The India Supplement’ shows that more than 40 per cent of India’s wealth is owned by just 1 per cent of its population. The total wealth of the 10 richest Indians was Rs 27.52 lakh crore in the year 2022 and it has increased by 32.8 percent as compared to the year 2021. The bottom 50 percent of the population owns only 3 percent of the total wealth. This means that the process of usurping the wealth that the working people are producing in the entire process of development has reached the level of obscenity. India’s trade union movement is fighting the ill effects of liberalization on the common people and the working people.

This process of liberalization has not only pushed the country’s economy and the survival of the common people towards destruction, it has also shattered the concept of a united working class. This has also given rise to different strata within the working class, due to which the feeling of class unity among the working people has weakened. The share of workers in the organized sector in the total labour force has decreased and the percentage of workers in the unorganized sector has increased and the income/wage inequality between the two has increased alarmingly. Today, the workers in the unorganized sector of the country are struggling to protect their survival in the same way as the distressed farming community.

Uniting these different strata of workers in the struggle against neoliberal policies – especially organizing workers in private industries – and instilling a working class spirit among them is a major challenge for the trade union movement. Registration of trade unions in these private industries is now a very difficult task, because the employers target the leading workers for their repression from the very beginning. In such cases, even the state labour department does not provide any help, because they have already been made ineffective in favour of the capitalists.

These circumstances have created fertile ground for the spread of reactionary ideology and deculture among the working class, because feudal values are already alive in the consciousness of the workers. The corporate-controlled media has also promoted these reactionary values and influenced a large section of the working class. The capitalist media has systematically exaggerated cases of individual success and ignored the collective efforts of trade unions. This has created confusion among a section of the working class, especially among the educated and middle-class youth, who believe more in individual efforts and less in trade union activities. The influence of caste, religion and similar identity based organizations has also increased among the working class and this has adversely affected class based unity.

The progressive movement of the working class is certainly facing these adverse tendencies, but they can be countered only by a strong working class movement. The basis for developing such movements also lies in the same material conditions in which capital makes them victims of its oppression and exploitation. The concept of class unity will develop only in the process of struggle against class oppression. For this, appropriate ways of intervening in various sectors will have to be found and they will have to be mobilized in effective struggles against the attacks of capital. Today, when Indian capital is being internationalized and many industrial and non-industrial companies are controlled by big capitalists and these companies are tied to the structure of global production, the presence of different layers in the working class has become a characteristic of Indian capitalism. The level of consciousness of these workers will also vary, but all of them are victims of capital exploitation.

Global recession has been going on since 2008 and currently there is no possibility of getting out of it. Our country is also not untouched by the effects of this recession. This means that the economic condition of working people is declining. At the same time, the governments of our country are pampering the sentiments of foreign capital and private investors. To get out of this recession and to maintain their profits, the capitalist class is imposing the burden on the working people. Depriving the working class of labour laws and imposing labour codes on them is part of this effort, which deprives them of the basic right to form organizations and bargain collectively. Due to this the contradiction between capital and labour is increasing. Trade unions can find a solution to this only by strengthening the struggles against neoliberal policies. Therefore, there are all possibilities of developing a joint trade union movement.

But the struggles against neoliberal policies cannot be made comprehensive unless it is linked to the struggles against the communal policies of the Modi government. Since the Modi government came to power in 2014, right-wing reactionary forces have become stronger. This government is aggressively implementing the Hindutva agenda of the fascist RSS. Despite maintaining socio-ethnic divisions, it has succeeded to a great extent in imposing the ‘Hindutva identity’ on all these sections. It has also had a bad impact on the working class and working people. Therefore, today, countering the ideology of Hindutva and building class unity with a higher level of political consciousness is very important for the development of the trade union movement. For this, trade unions will have to come out of the factories and workplaces and go to the bastis of workers and toilers and strongly raise their social issues, such as oppression of Dalits and exploitation of tribals, and link them with progressive cultural activities. This means that trade unions will have to rise above their narrow economic perspective and discharge socio-cultural responsibilities as well.

Marx’s slogan was: Workers of the world unite! The biggest capitalist criticism of this slogan is that when the workers in our country are not under any one organization, then how will the workers of the world be united? But this slogan of Marx does not mean gathering of workers under any one organization. The real meaning of this slogan is that the workers should unite in the struggle against imperialism at the world level and against the anti-people policies of the governments within their respective countries. Today India is in the grip of the dictatorship of international finance capital, the nexus of corporates and Hindutva has put the country’s identity at stake, constitutional institutions are crumbling and the threat of a fascist dictatorship is standing at the country’s doorstep. The challenge before the trade union movement is to unite the working class of the entire country to move towards building a classless and exploitation-free society and to save the achievements made so far by human civilization. On the basis of this unity, let us build worker-peasant unity and on the basis of this unity build a broad democratic mass movement, so that the fascist threat can be defeated. Only a capitalist society based on democracy can open the way to move forward towards socialism. The trade union movement will have to accept this challenge. Only broad class unity of the working class can counter the challenge of the ruling class. The first step for this contest today would be to ensure the defeat of the fascist RSS-BJP government based on Hindutva-corporate nexus in this Lok Sabha election.

*(The author is a left activist and Vice President of Chhattisgarh Kisan Sabha. Contact: (M) 94242-31650, e-mail: sanjay.parate66@gmail.com)*