अयोध्या धाम में रामजन्म जैसा उल्लास, रामलला के मंदिर का भूमि पूजन अनुष्ठान आज से

42

🔸आज शाम से अयोध्या सील

✒️संजय वर्मा-गोरखपूर, चौरा चौरी(प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपूर(दि.3अगस्त):-भूमि पूजन के लिए शुरू होने वाले अनुष्ठानों के मद्देनजर सोमवार शाम 5:00 बजे से अयोध्या सील हो जाएगी l
सोमवार शाम से अयोध्या में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा l
पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर अस्थाई निवासी पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे l
जनपद की सीमाओं के अन्य जिलों को जाने वाले वाहनों के मद्देनजर रूट डायवर्जन 4 अगस्त रात 12:00 बजे से प्रभावी होगा l
सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा ने बताया त्रेता युग में राम जन्म के समय का उल्लास सैकड़ों साल बाद फिर अयोध्या में सजीव होता दिख रहा है। राम मंदिर निर्माण के लिए सोमवार से शुरू हो रहे हैं तीन दिवसीय अनुष्ठान के लिए अवधपुरी इस प्रकार सुशोभित हो रही है, मानो रात्रि प्रभु से मिलने आई हो और सूर्य को देखकर मानो मन में सकुचा गई हो, फिर भी मन में विचार कर वह मानो संध्या बन गई हो ।
गोस्वामी तुलसीदास जी की एक –एक चौपाई जैसा यहां घर-घर में तैयारी और उल्लास का माहौल है । कपिलवस्तु (नेपाल) मे भीश्री राम मंदिर का शिलान्यास होने पर उल्लास है ।
जहां श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में तैयारियां जोरों पर है, वही उनकी पत्नी माता सीता के जन्म स्थान जनकपुर (नेपाल) मे भी खासी खुशी है ।
शिलान्यास पर नेपाल में भी दिवाली मनाने का निर्णय लिया गया है l