देवरान दमोह में अहिरवार समाज अनुसूचित जाति के 3 दलितों की गोली मारकर की हत्या

37

🔹अजाक्स संगठन और अहिरवार समाज संघ ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

✒️मूलचन्द मेधोनिया(पत्रकार भोपाल)मो:-8878054839
_________________________

गाडरवारा -सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा।समाज में पाए जाने वाले कुछ असामाजिक तत्व अपने आपको अत्यधिक बलशाली और दबंग दिखाने के चक्कर में आए दिन दलितों के साथ मारपीट और उनकी जान लेने तक पर उतारू हो रहे हैं।ऐसा ही वाक्या विगत 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को घटित हुआ मप्र दमोह जिले के ग्राम देवरान गाँव में जहां पर अहिरवार परिवार के तीन व्यक्तियों को गांव के ही कुछ लोगों ने एकजुट होकर घर में घुसकर गोलियों से फायर करते हुए 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और एक व्यक्ति की नाजुक हालत बनी हुई है ऐसी घटनाएं देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रही हैं।इसी को संज्ञान में लेकर आक्रोश दिखाते हुये।

गाडरवारा जिला नरसिंहपुर अजाक्स संगठन एवं अहिरवार समाज संगठन ने मिलकर संयुक्त रूप से राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन और मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पीड़ित परिवार के साथ उचित न्याय किया जाए तथा दोषियों की जांच करते हुए कठोर से कठोरतम कार्यवाही की जाए तथा पीड़ित परिवार एवं मृत परिवार को मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई जाए।

साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाए उक्त।घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके उक्त ज्ञापन के अवसर पर मलखान मेहरा अजाक्स जिला महासचिव, बलदेव प्रसाद खंगार तहसील उपाध्यक्ष, मानक लाल अहिरवार प्रवक्ता,परसराम अहिरवार सचिव अजाक्स के अतिरिक्त अहिरवार समाज संघ से पी एन अहिरवार संभागीय अध्यक्ष,अहिरवार समाज संघ प्रदीप अहिरवार, संभागीय सचिव,बृजलाल अहिरवार जिला अध्यक्ष, हीरालाल अहिरवार ,प्रीतम अहिरवार तहसील अध्यक्ष, मनीराम अहिरवार पत्रकार,प्रकाश चौधरी, गजराज अहिरवार,अमर सिंह,नरेश अहिरवार, तुलसीराम,मुन्नालाल, रामकिशन, सिद्धार्थ अहिरवार,राजा,के साथ मातृशक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में श्रीमती चंद्रकांति मेहरा,श्रीमती सविताऊछथ अहिरवार,श्रीमती सरोजअहिरवार,कु. रुकमणि अहिरवार,कु दीप्ति मेहरा के साथ बड़ी संख्या में युवा जन विशेष रूप से उपस्थित रहे।