विश्व की 120 जानी मानी के हस्तियों के साथ वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का समापन

123

🔹फरहान अख्तर की रॉक आन प्रस्तुती का छाया दिलों और दिमाग पर जादू

✒️अनिल बेदाग(विशेष प्रतिनिधी)

मुंबई(दि.20डिसेंबर):- लेखक, निर्देशक, अभिनेता, निर्माता और गायक फरहान अख्तर और उनके लाइव बैंड के संगीत का जादू वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के अंतिम दिन दर्शकों के दिल और दिमाग पर छा गया। उन्होंने अपने डायलोग के साथ अपनी प्रस्तुती की शुरूआत की। रॉक आन फिल्म के सिंनबाद सेलर , तरकीबें दिल जैसे धडके धडकने शोला जैसे भडके भडकने दो गीतों की रॉक ऑन प्रस्तुती ने गांधी मैदान में मौजूद संगीत प्रेमियों का दिल धडका दिया। फरहान ने मै ऐसा क्यू हू मैं ऐसा क्यूं हूं गाउंगा जिंदगी भर, सोचा है तो सोचो अभी को अपने बैंड के साथ धमाकेदार अंदाज में पेश किया तो दर्शक झूमतें गाते हाथ हिला कर उनका साथ देते नजर आए। फरहान ने आहिस्ता आहिस्ता अब होगा तन्हा, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा , दिल चाहता है जैसे अपने प्रसिद्ध गीतों से सभी को लुभा दिया।

हिन्दुस्तान जिं़क के सहयोग से सहर और राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में तीन दिनों तक विश्व की जानी मानी हस्तिायों ने अपने सुरो की प्रस्तुती दी।

समापन समारोह के अवसर पर दशकों को संबोधित करते हुए हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि “इस वर्ष वेदांता उदयपुर संगीत समारोह ने झीलों की नगरी को म्यूजिक सीटी बनाने में कामयाबी हांसिल की है। समारोह से जुडे संगीत प्रेमियों का जोश बहुत उत्साहजनक था और हर कलाकार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सारंगी प्रदर्शन को जो स्वागत मिला वह सराहनीय था, और हम भविष्य में भी स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करना जारी रखेगें।

समारोह में वेदांता टैलेंट हंट जिसका उद्देश्य उदयपुर और आस पास के जिलों के स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच देना, विजेता कलाकारों को अरूण मिश्रा एवं संजीव भार्गव ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत में सारंगी की धूनो से राजस्थानी कलाकारों ने श्रोताओं को रसविभोर कर दिया। पुणे के वेदांग ने हिप-हॉप और रैप संगीत को खूब पसंद किया और तालियों के साथ उनके हर बोल का साथ दिया।