कुमार शानू ने किया दिलीप सेन, ऋतु पाठक, एसीपी संजय पाटिल को दादा साहेब फाल्के अवार्ड

31

🔸Dadasaheb Phalke Awards 2023 से सम्मानित

✒️अनिल बेदाग(विशेष प्रतिनिधी)

मुम्बई(दि.17मे):- चीफ गेस्ट कुमार शानू के हाथों दिलीप सेन, ऋतु पाठक, एसीपी संजय पाटिल, अभिनेता अली खान, कॉमेडियन सुनील पाल, बी एन तिवारी, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत, ब्राइट आउटडोर मीडिया सहित कई हस्तियां सम्मानित हुईं। अवार्ड फंक्शन के शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘चौथे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023’ का भव्य आयोजन मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में सफलतापूर्वक किया था।

केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है साथ ही समाज सेवा और मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया है। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमे मुख्य अतिथि सिंगर कुमार शानू, दिलीप सेन, सिंगर ऋतु पाठक, अभिनेता अली खान, कॉमेडियन सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत,Singer Kumar Shanu, Dilip Sen, Singer Ritu Pathak, Actor Ali Khan, Comedian Sunil Pal, ACP Sanjay Patil, BN Tiwari, Amitabh Bachchan’s Makeupman Deepak Sawant, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, रमेश गोयल, अजय देवगन की फ़िल्म भुज के निर्देशक अभिषेक दुधैया, हरियाणवी सिंगर डी सी मदाना, रैपर हितेश्वर, सुंदरी ठाकुर, शीरीं फरीद और एंकर डॉ भारती छाबड़िया का नाम उल्लेखनीय है।

बेस्ट पब्लिसिटी डिज़ाइनर का अवार्ड आर राजपाल को दिया गया। सिंगर मंगेश ने अपनी गायकी से यहां समां बांध दिया। सिंगर राजू टांक को भी प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया। सिया काले और ज्योति ने स्टेज पर अपनी प्रस्तुति दी, उन्हें ट्रॉफी से भी नवाजा गया।स्टेज पर शानदार केक काटकर डॉ कृष्णा चौहान का जन्मदिन मनाया गया। कुमार शानू ने उन्हें केक खिलाकर हैप्पी बर्थडे कहा और ऐसे अवार्ड समारोह के आयोजन के लिए कृष्णा चौहान के प्रयासों की सराहना की।

बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान पिछले दो दशक से फिल्म जगत में फिल्ममेकर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया।