एक विद्रोही और बागी महिला की सच्ची कहानी है फ़िल्म “प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी”The film “Pyari Tarawali The True Story” is the true story of a rebellious woman

152

✒️अनिल बेदाग(विशेष प्रतिनिधी)

मुंबई(दि.11सप्टेंबर):-आदमी ने नियम बनाये, आदमी ने लागू किये, औरत तो बैचारी पालन करती आ रही है, उनमे से एकाध औरत ने की अपने मन की, तो हो गई वो बुरी, वो एकाध औरत मैं हूँ। हर महिला का प्रतिबिंब है “प्यारी” क्योंकि वास्तव में ‘हर नारी है प्यारी’। ओमशील प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस असाधारण पिक्चर की पहली झलक आज आउट कर दी गई है। इस फर्स्ट ग्लिम्पस में डॉली तोमर का अलग सा अवतार और रूप देखकर दर्शक आश्चर्यचकित हैं। इस पहली झलक में डॉली तोमर दौड़ती हुई दिख रही हैं, अब तो यह रहस्य 27 अक्टूबर को खुलेगा कि वह क्यों भाग रही हैं। मगर इस पहली झलक ने दर्शकों के बीच फ़िल्म को लेकर एक उत्सुकता और रोमांच पैदा कर दिया है।

सदियों से भारतीय महिलाएं समाज और दबंग पुरुषों के सख्त सुलूक की वजह से पिंजरे में कैद पक्षी की तरह ज़िंदगी गुजारती आ रही हैं। लेकिन तेजी से हो रहे सामाजिक परिवर्तन के कारण अब महिलाओं का विद्रोह उतना मुश्किल नहीं रह गया है जितना पहले हुआ करता था। आज की औरत झूठे रीति-रिवाजों की सभी जंजीरों को तोड़कर अपने सपने, चाहत और सम्मान के साथ जीने के लिए उड़ान भरने को तैयार है। ऐसी ही एक विद्रोही और बागी महिला की कहानी है “प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी”। यह दिल को छू लेने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म “प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी” हर महिला के छिपे हुए और अनकहे दर्द के इर्द-गिर्द घूमती है। वर्सटाइल ऎक्ट्रेस डॉली तोमर ने इसमें शीर्षक भूमिका निभाई है। फ़िल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

कई टीवी धारावाहिकों और म्युज़िक वीडियो में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुकी ऎक्ट्रेस डॉली तोमर ने इस महिला प्रधान फ़िल्म में प्यारी का टाईटल रोल बड़ी शिद्दत से निभाया है। यही वजह है कि यह फ़िल्म दुनिया भर के कई फ़िल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित की गई है जहां इसे अवार्ड्स से नवाजा गया है।

इस चुनौतीपूर्ण किरदार को जीने वाली अदाकारा डॉली तोमर का कहना है कि महिला सशक्तिकरण के विषय पर बेस्ड इस फ़िल्म की शूटिंग का भोपाल में अनुभव बड़ा प्रभावी और यादगार रहा। फीचर फिल्म “प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी” सच्ची घटना पर आधारित लिखे एक नॉवेल पर बेस्ड है। इस फ़िल्म को मध्य प्रदेश में फ़िल्माया गया है, जिसे रजनीश दुबे ने लिखा और निर्देशित किया है।

इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर कल्पना राजपूत, अमित गुप्ता और सह निर्माता रहमान अली, राजाराम पाटीदार और खुर्रम सय्यद हैं, क्रिएटिव प्रोड्यूसर सय्यद हुसैन हैं। फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों में डॉली तोमर, बॉबी वत्स, उदय अतरौलिया, रजनीश दुबे और सत्या अग्निहोत्री हैं।

 

The film “Pyari Tarawali The True Story” is the true story of a rebellious woman.

Anil Beadag, Mumbai

Man made the rules, man implemented them, poor woman has been following them, one of them did what she wanted, so she became bad, that one woman is me. “Pyaari” is the reflection of every woman because in reality ‘every woman is lovely’. The first glimpse of this extraordinary picture made under the banner of Omsheel Production has been out today. The audience is surprised to see the different avatar and look of Dolly Tomar in this first glimpse. In this first glimpse, Dolly Tomar is seen running, now the mystery as to why she is running will be revealed on 27th October. But this first glimpse has created curiosity and excitement among the audience about the film.

For centuries, Indian women have been living like caged birds due to the strict treatment of society and domineering men. But due to rapid social changes, women’s rebellion is no longer as difficult as it used to be. Today’s woman is ready to break all the chains of false customs and fly to live with her dreams, desires and respect. The story of one such rebellious and rebellious woman is “Pyari Tarawali The True Story”. This heart-touching romantic drama film “Pyari Tarawali The True Story” revolves around the hidden and untold pain of every woman. Versatile actress Dolly Tomar plays the title role in it. The film is releasing in theaters on 27 October 2023.

Actress Dolly Tomar, who has shown her acting prowess in many TV serials and music videos, has played the title role of Pyari in this women-oriented film with great gusto. This is the reason why this film has been screened in many film festivals around the world where it has been awarded awards.

Actress Dolly Tomar, who played this challenging character, says that the experience of shooting this film based on the theme of women empowerment in Bhopal was very effective and memorable. The feature film “Pyari Tarawali The True Story” is based on a novel based on a true incident. The film has been shot in Madhya Pradesh, written and directed by Rajneesh Dubey.

The producers of this film are Kalpana Rajput, Amit Gupta and co-producers are Rehman Ali, Rajaram Patidar and Khurram Syed, creative producer is Syed Hussain. The lead actors of the film include Dolly Tomar, Bobby Vats, Uday Atraulia, Rajneesh Dubey and Satya Agnihotri.