चौरा चौरी बस स्टेशन पर यात्रियों को बारिश, धूप से बचाव का इंतजाम नहीं

32

✒️गोरखपुर(चौरी चौरा) – संजय वर्मा-मो:-9235885830

गोरखपूर(दि.7अगस्त):-चौरी चौरा में बस स्टेशन नहीं होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l
लोग सड़क पर खड़े होकर बस की प्रतीक्षा करते ।
सबसे ज्यादा परेशानी धूप और बारिश में होती है l
सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा ने बस स्टेशन बनवाने की मांग की है।
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के लोगों को देवरिया व गोरखपुर जाने के लिए भोपा बाजार चौराहे पर खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है।
खराब मौसम में लोगों की दिक्कत बढ़ जाती है।
इस समय रुक रुक कर बारिश हो रही है।
ऐसे में बस की प्रतीक्षा में लोग भीग भी जाते हैं।
बृहस्पतिवार को भी कुछ यात्री बारिश में भीगते हुए बसों में चढ़ और उतर रहे थे।
महेश माधव, अभिलाष जायसवाल, गुलगुल भुज, अक्षत वर्मा, बलराम जयसवाल, रवि गुप्ता, शैलेश विश्वकर्मा, गोल्डन मद्धेशिया, अतुल मद्धेशिया चंदन गुप्ता, आदर्श मोदनवाल सहित तमाम लोगों ने बताया कि इससे बीमार होने के चांस बढ़ जाते हैं।
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बस स्टेशन बनवाने के लिए विशेष पहल नहीं करते हैं।
ऐसे में लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ बस की प्रतीक्षा के दौरान कभी बारिश तो कभी धूप को झेलने के लिए मजबूर होते हैं।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य स्नेह लता जी ने प्रदेश सरकार से चौरी चौरा में बस स्टेशन बनवाने की मांग की है।