स्वच्छता से ही बीमारियों से मुक्ति !

26

🔸नदियों को फिर से जीवन !

✒️संजय वर्मा-गोरखपूर,चौरा चौरी(प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपूर(दि.25नवबर):-उक्त बातें सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के वरिष्ठ समाजसेवी संजू वर्मा ने अपने आवास मुंडेरा बाजार चौरीचौरा सृष्टि रोड वार्ड नंबर 6 पर कही।पूर्णबंदी के चलते कई नदियां प्रदूषण मुक्त होकर अपने आप ही स्वच्छ होने लगीं

लेकिन यह किसी जागरूक समाज का आम अभ्यास?होना चाहिए कि वह नदियों को स्वच्छ बनाने में अपनी नियमित भूमिका निभाए
इसके अलावा

नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने का दायित्व निभाने वाली संस्थाओ की मदद कर उन्हें शासन की ओर से भी सहायता मुहैया कराया जाना चाहिए

ताकि नदियों को फिर से जीवन दिया जा सके।

इसका तात्कालिक और दीर्घकालिक लाभ यह होगा कि सभी को शुद्ध जल का लाभ उपलब्ध कराया जा सकेगा

साथ ही जल संक्रमण से होने वाली बीमारियों से निजात मिल सकेगी

स्वच्छता का संदेश और जागरूकता लाना हर इंसान का कर्तव्य है

क्योंकि स्वच्छता से ही बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है।