सात माह बाद आज बृहस्पतिवार से खुलेंगे सिनेमाघर

27

🔸फिल्में होंगी प्रदर्शित

🔹कोविड-19 के प्रोटोकाल का होगा पालन

🔸शतरंज की बिसात की तरह होगा बैठने का इंतजाम

✒️संजय वर्मा-गोरखपूर,चौरा चौरी(प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपुर(दि.15ऑक्टोबर):-उक्त बातें चौरी चौरा मुंडेरा बाजार के कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजू वर्मा ने अपने आवास मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर 6 पर कही lकोरोना संक्रमण की वजह से मार्च माह से ही सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था lअब तकरीबन 7 माह बाद बृहस्पतिवार से सिनेमाघरों में फिल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं l

कोई नई फिल्म तो नहीं रिलीज होगी, लेकिन पुरानी चर्चित फिल्मों से सिनेमाघर दर्शकों को आकर्षित करने का प्रयास करेंगे lशासन प्रशासन की ओर से तय सभी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा lआईनॉक्स सिनेमा हॉल 15 अक्टूबर दोपहर से खुल जाएगा lकुछ सिनेमा हॉल शुक्रवार से खुलेंगे l

लंबे समय बाद सिनेमा हॉल खुलने से संचालक उत्साहित हैं, लेकिन नई फिल्में नहीं रिलीज होने से थोड़ा आशंकित भी हैं lहालांकि उन्हें उम्मीद है कि दर्शक सिनेमाघरों तक जरूर पहुंचेंगे lउनका कहना है कि अब कोरोना का कहर कम हो रहा है lइस कारण दर्शकों के आने की उम्मीद है l