प्राईबेट स्कूल के शिक्षक भूख मरी के कगार पर शासन व प्रशासन मौन

27

✒️संजय वर्मा-गोरखपूर,चौरा चौरी(प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपुर(दि.21ऑक्टोबर):-उक्त बातें चौरी चौरा मुंडेरा बाजार सृष्टि रोड वार्ड नंबर 6 के समाजसेवी संजू वर्मा ने अपने आवास पर कही lएक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में 9वी से लेकर उपर कि सभी कक्षाओं.कि पढ़ाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया है lवहीं प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में भी छोटे बच्चों को कोचिंग के तौर पर पढ़ाने कि अनुमति जिला प्रशासन ने दिया है l

लेकिन प्राइबेट स्कूलो को अभी खोलने कि अनुमति जिला प्रशासन द्वारा नहीं दिया जा रहा है ! स्कूल को बन्द हुए आठ माह होने को है जिसके कारण प्राईबेट स्कूल के शिक्षक आज भूख मरी के कगार पर आकर खड़े है lजो रात दिन एक कर अपने अपने स्कूल के बच्चों को टाप कराने कि सपना संजोये पढ़ाते रहे वह आज 10रूपये को मोहताज है उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा इनके साथ घोर अन्याय किया जा रहा है l

आज स्कूल के प्रबंधक /प्रधानाचचार्य /अध्यापक अध्यापिका अपने घर बैठे है जो डिप्रेसन में जीने को मजबूर है lसभी लोगों का माँग है कि जीस प्रकार अन्य बिद्यालय खोले गए है उसी गाइड लाईन के अनुसार आठवीं तक के विद्यालय भी खोले जाय I