ताड़मेटला हत्याकांड के दोषियों को करो गिरफ्तार-किसान सभा Arrest the culprits of Tadmetla massacre-Kisan Sabha

110

✒️रायपूर(पुरोगामी न्यूज नेटवर्क)

रायपुर(दि.17सप्टेंबर):- अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध छत्तीसगढ़ किसान सभा ने पुलिस द्वारा ताड़मेटला में नक्सली मुठभेड़ के नाम पर दो आदिवासी युवकों की हत्या की कड़ी निंदा की है और दोषी पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। किसान सभा ने इस पूरे घटनाक्रम पर राज्य सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

आज यहां जारी एक बयान में छत्तीसगढ़ किसान सभा के राज्य संयोजक संजय पराते ने कहा है कि सभी तरह की स्वतंत्र जांच-पडतालें कथित मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी युवकों के निर्दोष ग्रामीण होने के तथ्य को स्थापित करते हैं। पुलिस अभी तक इस बात का कोई तर्कसंगत जवाब नहीं दे पाई है कि इन युवकों के शवों को परिजनों को सौंपने के बजाय जबरदस्ती जंगल में क्यों जला दिया गया?

किसान सभा नेता ने कहा कि पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा इस फ़र्ज़ी मुठभेड़ को जायज ठहराए जाने के बाद अब यह स्पष्ट है कि पूरा हत्याकांड राज्य प्रायोजित है। घटना की वास्तविकता जानने के लिए वहां जाने वाले पत्रकारों और नागरिक दलों को रोका जाना इसी तथ्य को प्रमाणित करता है। इस पूरे घटनाक्रम पर राज्य सरकार की चुप्पी भी इसी का संकेत है।

किसान सभा ने इस जनसंहार के खिलाफ आदिवासियों और नागरिक संगठनों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का समर्थन किया है।

 

*Arrest the culprits of Tadmetla massacre-Kisan Sabha*

Raipur. Chhattisgarh Kisan Sabha, affiliated to All India Kisan Sabha, has strongly condemned the killing of two tribal youths by the police in the name of Naxalite encounter in Tadmetla and demanded arrest of the guilty police officers and compensation of Rs one crore each to the victim’s families. Kisan Sabha has also raised questions on the silence of the state government on this entire incident.

In a statement issued here today, Chhattisgarh Kisan Sabha State Convenor Sanjay Parate has said that all independent investigations establish the fact that the tribal youth killed in the alleged encounter were innocent villagers. The police have not yet been able to give any logical answer as to why the bodies of these youth were forcefully burnt in the forest instead of being handed over to their families.

The Kisan Sabha leader said that after the top police officials justified this fake encounter, it is now clear that the entire massacre is state sponsored. Stopping of journalists and civilians, who want to go there to know the reality of the incident, proves this fact. The silence of the state government on this entire incident is also an indication of this.

Kisan Sabha has supported the movement being run by tribals and civil organizations against this massacre.