जनता की सुरक्षा कर रहे कांस्टेबल निकले कोरोना पोसिटीव्ह

    58

    ✒️संजय वर्मा(गोरखपुर,चौरी चौरा-प्रतिनिधी)मो:-9235885830

    गोरखपूर(दि.11अगस्त):-सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा ने बताया कि स्थानीय थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर में करोना के योद्धा जो अपनी जान की बाजी लगाकर देश की जनता की सुरक्षा कर रहे हैं उनको क्रमशः एसआई मार्कंडेय तिवारी, विजय सिंह यादव कांस्टेबल, सौरव सिंह कांस्टेबल, प्रमोद कुमार वर्मा कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
    और लोगों को होने की संभावना भी है l
    सदस्य-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव ने सभी कोरोना योद्धाओं को जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि हमारी पार्टी तथा चौरी चौरा थाना क्षेत्र की जनता भगवान से दुआ, प्रार्थना तथा पूजा करती है कि हमारे रक्षक जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पूर्व की भांति निभाए ।
    ईश्वर उन लोगों का भविष्य उज्जवल करें। प्रार्थना में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य स्नेहलता गौतम, संजू उधो, महेश माधव, ब्रम्हपुर ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण मोहन दुबे, राधिका कनौजिया,ब्लाक अध्यक्ष सरदार नगर अयोध्या सिंह, जितेन्द्र भारतीय, शिवहरी सिंह,रमरेन्द्रर मती, सुमन निषाद,गुल गुल भुज, अभिलाष जयसवाल, चंदन गुप्ता, बलराम जयसवाल, शैलेश विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

    गोरखपूर क्षेत्रकी खबर एवं विज्ञापन के लिये संजय वर्मा इनसे संपर्क करे..