✒️ संजय वर्मा-गोरखपूर ,चौरा चौरी (प्रतिनिधी)मो:-9235885830

गोरखपूर(दि.14अगस्त):-मुंडेरा बाजार में गुरुवार को दो और कोरोना मरीज मिलने से अब यहां मरीजों की संख्या 10 हो गई है l
गुरुवार को नगर के वार्ड नंबर 7 और 11 मे दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए l
बुधवार को 1 मंगलवार को 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए l
सूत्रों से पता चला है वार्ड संख्या10 मे जो 2 लोग कोरोना के मरीज मिले हैं वह पति पत्नी हैं और वार्ड संख्या 10 में किराए के मकान में रहते हैं l
नगर के पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि होने पर सृष्टि धर्मार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक संजू वर्मा ने नगर के लोगों से अपील किया की जब बहुत जरूरी तब घर से निकले और मुख पर मास्क जरूर लगाएं l
किसी से भी बात करने पर मास्क का उपयोग जरूर करें l
घर आने पर या दुकान आने पर अपने आपको सेंट्रइज जरूर करें l
इस क्रम में महेश माधव, चंदन गुप्ता, गुलगुल भुज, बलराम जयसवाल, रवि गुप्ता, शैलेश विश्वकर्मा, राहुल जयसवाल, सभासद प्रतिनिधि धोनी वर्मा उर्फ सोनू ,अरविंद अभिलाष जायसवाल सहित तमाम लोगों ने मास्क पहने और बार-बार हाथ धोने की अपील नगर वासियों से की है l

कोरोना ब्रेकिंग, राष्ट्रीय, स्वास्थ 

©️ALL RIGHT RESERVED